भारत (India) और चीन (China) अब आमने सामने हैं, दोनों के बीच तनातनी अपने चरम पर पहुंच गई है। जहां भारत रोज़ नई मिसाइलें (Misile) टेस्ट कर रहा है। वहीं चीन ने भी अपनी बख्तरबंद गाड़ियां ऊंचे पहाड़ों (Hills) पर पहुंचाई है। लेकिन इस बीच भारत के वीर सैनिकों ने एक ऐसा कारनामा कर दिखाया है। जोकि दुनिया के सैनिक इतिहास में अभी तक कोई नहीं कर पाया है। भारतीय सेना ने अपने टैंक (Tanks) को 16 से 17 हज़ार फुट की ऊंचाई वाले पहाड़ों पर दुश्मन के सामने खड़ा कर दिया है।
भारतीय सेना (Indian Army) के वीर सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के इलाके में अपने टैंक पहाड़ों पर चढ़ा दिए हैं। जोकि आज तक दुनिया में कोई फौज नहीं कर पाई है। अब इन पहाड़ों पर तापमान शुन्य से 15 डिग्री नीचे जा चुका है। दूसरी ओर चीन के टैंक भी पहाड़ों पर चढ़े हुए हैं। लेकिन भारत के मुकाबले उनके टैंक और बख्तरबंद गाड़ियां काफी नीचे हैं। ऐसे में भारतीय सेना को चीन के टैंक के मुकाबले काफी एडवांटेज है। भारत के टैंक रेंजांग ला, रेचिन ला और मुखपरी इलाकों में खड़े हुए हैं।
भारतीय टैंकों को इतनी ऊंचाई तक लाने के लिए सेना के जवानों ने साथ की पहाड़ियों पर टैंकों के लिए पहले ट्रैक बनाए थे। जिनपर चढ़कर ये टैंक इतनी ऊपर पहुंच गए हैं। दरअसल भारतीय सेना ने चीन के इरादों को पहले ही भांप लिया था। लिहाजा उन्होंने बख्तरबंद गाड़ियों और टैंकों को ऊपर पहुंचाने के लिए बहुत पहले से ही इंतज़ाम करना शुरू कर दिया था। हालांकि भारतीय फौज ने 1948 में भी टैंक को 11500 फीट की ऊंचाई तक पहुंचाया था। उस समय भी दुनिया के लिए ये एक अचंभा ही था। लेकिन अब 17 हज़ार फीट की ऊंचाई एक बड़ा कारनामा है।