18 अक्टूबर, रविवार को चंद्रमा, सूर्य और बुध तुला राशि में हैं। इन 3 ग्रहों पर शनि और मंगल की दृष्टि पड़ने से 7 राशि वाले लोग परेशान हो सकते हैं।
मेष
आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। पुरानी समस्याओं का समाधान मिलेगा। मौज मस्ती में भी समय व्यतीत होगा। छात्रों को उनकी सफलता मिलेगी। अभीष्ट मित्रों व गुरु का साथ मिलेगा। लेकिन नकारात्मक विचार की वजह से आप अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं, इस बात का अवश्य ध्यान रखें। कभी-कभी अकेलापन जैसा भी महसूस होगा। आर्थिक मामलों में बहुत अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता है। फाइनेंस अथवा वित्तीय मामलों में बहुत अधिक सोच समझकर निर्णय लें। सरकार से जुड़े काम संपन्न होंगे। परंतु व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। पारिवारिक सुख शांति व सकारात्मक माहौल बना रहेगा। घर में किसी मांगलिक अवसर व शुभ आयोजन की गूंज संबंधी प्लान बनेंगे।
वृष
आज का दिन आध्यातमिक रूप में बितेगा। पढ़ने लिखने में रुचि बनेगी। उचित कार्य समय पर पूरे हो जाने से मन प्रसन्न रहेगा। मित्र तथा परिजन मददगार साबित होंगे। परंतु इस बात का ध्यान रखें कि जिस कार्य को आप सहज और सरल समझ रहे थे, वह बहुत ही मुश्किल से भरा हुआ होगा। हालांकि आप अपनी मेहनत व आत्म विश्वास से आप उसे पूरा कर पाएंगे। आज किसी भी प्रकार की यात्रा से परहेज करें। व्यवसाय में कार्य विस्तार संबंधी योजनाओं पर पुनर्विचार करना अति आवश्यक है। अजनबी लोगों से किसी भी प्रकार का व्यवहार ना करें, अन्यथा आप मुश्किल और परेशानी में पड़ सकते हैं। नौकरी में हल्की-फुल्की परेशानियां आएगी।
मिथुन
आज आपके साथ कुछ नया हो सकता है। जिसमें पारिवारिक सदस्यों का भी सहयोग रहेगा। छात्रों और युवाओं की प्रतियोगी अथवा विभागीय परीक्षा संबंधी परिणाम उनके पक्ष में आएंगे। घर के किसी सदस्य की विवाह संबंधी तैयारियों में भी समय व्यतीत होगा। बिना बात किसी से झगड़ा ना करें। अपने गुस्से पर काबू रखनें। कभी-कभी ऐसा लगेगा कि खुशियों को किसी की नजर लग गई है। परंतु यह आपका भ्रम ही होगा। धैर्य और विवेक रखने से परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी। राजकीय कार्यों में सफलता के योग बने हुए हैं। इसलिए इन कार्यों को निपटाने को प्राथमिकता दें। काम में किसी तरह का बदलाव करना आपके लिए लाभदायक साबित होगा। परंतु आर्थिक पक्ष अभी कमजोर ही रहेगा। उच्चाधिकारियों से संबंधों में खटास ना आने दें।
कर्क
आज आप किसी महत्वपूर्ण काम को बेहतर तरीके से कर पाएंगे। आपका मान-सम्मान और यश-कीर्ति का ग्राफ भी ऊपर की ओर चढ़ेगा। संपत्ति संबंधी विवाद हल करने की कोशिश करें। अवश्य ही सफलता मिलेगी। गुस्सा ना करें, अपनी वाणी और क्रोध पर भी नियंत्रण रखने का भरपूर प्रयास करें। वरना लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। आपके अपने नजदीकी लोग ही आपके कार्य में बाधा डाल सकते हैं। व्यवसाय तथा कारोबार में परिस्थितियां काफी हद तक आपके पक्ष में हो जाएंगी। युवाओं को जॉब की प्लेसमेंट संबंधी कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। परंतु अपनी व्यवसायिक गतिविधियों को सीक्रेट ही रखेंगे तो ज्यादा उचित रहेगा। पारिवारिक सुख शांति व खुशनुमा माहौल व्याप्त रहेगा। वायु विकार व जोड़ों में दर्द जैसी समस्या रहेगी। ज्यादा गरिष्ठ व तैलीय भोजन के सेवन से परहेज करें।
सिंह
दोस्तों और परिवार के साथ बेहतर दिन बितेगा। प्यार और स्नेह के बल पर आप सफल भी रहेंगे। आपको विशेष रूप से मान-सम्मान प्राप्त होगा। परंतु किसी भी प्रकार की यात्रा ना करें, अन्यथा कष्टदायक स्थिति रहेगी। विशेष ध्यान रखें कि लोगों के साथ व्यवहार करते समय भावुकता को हावी ना होने दें अन्यथा आपके साथ धोखा हो सकता है। बच्चों के कैरियर को लेकर मोटी धन राशि खर्च हो सकती है। व्यापार में विस्तार की आपने जो योजनाएं बनाई थी, उनके अब पूरी होने का समय आ गया है। इसलिए कोशिश करते रहें। नौकरी में छोटी-मोटी परेशानियां आएंगी। लेकिन आप अपनी मेहनत व परिश्रम से उनका हल निकाल लेंगे। सिर्फ ध्यान रखे कि व्यापार में क्रोध आपका शत्रु बन सकता है।
कन्या
आज दिन भर अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी। आपको खुद के लिए समय नहीं मिल पाएगा परंतु आप इस स्थिति का आनंद उठाएंगे। धन संबंधी योजनाएं सफल होंगी। संतान के विवाह, कैरियर आदि संबंधी चिंताएं समाप्त होंगी। किसी परिवारिक व्यक्ति के साथ कोई वाद-विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती हैं। जिसकी वजह से कुछ समय के लिए वातावरण नकारात्मक बना रहेगा। परंतु आपकी सूझबूझ से जल्दी समस्या का समाधान भी निकलेगा। कुछ समय अच्छी पुस्तकों को पढ़ने में भी व्यतीत करें। कारोबार में नई सफलता और उपलब्धियां आपकी प्रतीक्षा कर रही हैं। पारिवारिक सुख-शांति के लिहाज से समय उत्तम है। किसी विपरीत लिंगी मित्र से अत्यधिक घनिष्ठता होने से आपके प्रति अफवाहें फैल सकती हैं।
तुला
समाज में आपका यश फैलेगा, रिश्ते भी मजबूत होंगे। कोई पुराना विवाद हल होगा। दौड़-धूप बनी रहेगी परंतु उसके परिणाम भी शानदार हासिल होंगे। कोई अटका हुआ धन मिलने की भी उम्मीद है, इसलिए प्रयासरत रहें। परंतु किसी भी कार्य में सफल होने के लिए अत्यधिक मेहनत की आवश्यकता है। अगर भाग्य भरोसे रहे तो काम के अच्छे अवसर गवां देंगे। किसी से पैसे का लेन-देन ना करें। कुछ नजदीकी लोग आपकी भावुकता का नाजायज फायदा उठा सकते हैं। व्यवसाय में आप जिस काम को जटिल समझकर छोड़ रहे थे, उसमें भारी लाभ होने की संभावना है। इसलिए आत्मविश्वास और हिम्मत बनाए रखें। सरकारी मामले जो पिछले काफी समय से लंबित चल रहे थे आज उनके संदर्भ में एक्शन लेने का समय आ गया है। मौसमी बीमारियां जैसे सर्दी, जुकाम व खांसी आदि हावी हो सकते हैं। आयुर्वेदिक चीजों का अधिक से अधिक सेवन करें।
वृश्चिक
किसी व्यक्ति से मिलकर अपना पुराना विवाद खत्म करें। आर्थिक पक्ष भी उत्तम बना रहेगा। पिछले कुछ समय से चल रही चिंताओं से राहत मिलेगी। जिससे आप पुनः ऊर्जावान होकर अपने कार्यों के प्रति ध्यान एकाग्रचित्त कर पाएंगे। इस समय किसी भी कार्य को करने के लिए कड़ी मेहनत व परिश्रम की आवश्यकता है। आपके अपने ही लोग जलन की भावना से पीछे आपकी बुराइयां व गलतफहमियां उत्पन्न कर सकते हैं। व्यर्थ की गतिविधियों में अपना समय व्यतीत ना करके मुख्य कार्यों पर ध्यान एकाग्रचित्त रखें। व्यापारिक कार्यों पर गंभीरता से काम लें, आपकी जरा सी सावधानी आपको नई उपलब्धियां हासिल करवा सकती हैं। मार्केटिंग संबंधी कार्यों में भी ध्यान दें। अपने जनसंपर्क का दायरा और अधिक विस्तृत करें। नौकरी में हैं तो ऑफिस का माहौल तनाव मुक्त बना रहेगा।
धनु
आज आप अपनी आंतरिक शक्तियों को महसूस करेंगे। जिससे आपकी मानसिक स्थिति बहुत ही सकारात्मक रहेगी। लोग भी आपकी प्रतिभा के कायल हो जाएंगे। किसी प्रियजन का घर में आगमन सभी लोगों को खुशी प्रदान करेगा। संपत्ति के मामले में किसी पर अधिक विश्वास ना करें। अपने निर्णय को ही सर्वोपरि रखेंगे तो उचित रहेगा। ध्यान रखें कि अहंकार व जिद में आकर कोई लाभदायक योजना गवां सकते हैं। बुजुर्गों के स्वास्थ का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है। आज कार्यक्षेत्र में अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है। आकस्मिक खर्चों से आप परेशान रहेंगे। तथा कोई प्रतिद्वंदी भी आपको उलझाने का प्रयत्न कर सकता है। परंतु आपका सकारात्मक चिंतन कार्यक्षेत्र में आपको आगे बढ़ने में मदद कर सकता है। युवाओं को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। मुश्किल घड़ी मे आपके परिजन आपके साथ खड़े रहेंगे। तथा उनका सहयोग आपको संबल प्रदान करेगा। प्रेम प्रसंगों में निराशा का मुंह देखना पड़ सकता है।
मकर
आज का दिन घर में ही बितेगा। परिवार के साथ समस्याएं हल करें। आप अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देंगे। आप में हिम्मत आत्मविश्वास और आशा का संचार रहेगा। परिजनों के साथ घूमने-फिरने तथा मनोरंजन संबंधी कार्यों में भी समय व्यतीत होगा।
आपका जल्दबाजी में लिया गया कोई निर्णय गलत हो सकता है। जिसकी वजह से तनाव हावी रहेगा। बात-बात पर चिड़ जाना किसी के साथ संबंधों में दूरियां ला सकता है। आर्थिक पक्ष को लेकर भी कुछ असमंजस की स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में अपने कर्मचारी व सहयोगियों पर किसी भी प्रकार का भरोसा ना करें। कोई भी छोटा-बड़ा निर्णय काफी सूझबूझ व सोच-विचार कर ही लें। कोई आर्डर या डील कैंसिल हो सकती है, इसलिए बेहतर होगा कि सभी निर्णय स्वयं ही लें। तनाव, अवसाद व मौसमी बीमारियों से थोड़ा बचकर रहें। अकारण ही तनाव ले लेने से उसका असर आपकी कार्य क्षमता पर भी पड़ेगा।
कुंभ
अधिकतर समय आध्यात्मिक धार्मिक गतिविधियों में व्यतीत होगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद व स्नेह पाकर आप प्रगति पथ पर आगे बढ़ेंगे। आप हर निर्णय को बहुत ही सोच समझकर लेने से अपने कार्यों में आशातीत सफलता प्राप्त करेंगे। परंतु फालतू के कार्य में आपका धन व्यय हो सकता है। इसलिए अपने बजट का ध्यान अवश्य रखें। पैतृक संपत्ति व बंटवारे को लेकर स्थितियां इस समय आपके विपरीत जा सकती हैं। बातचीत करते समय अपने शब्दों का चयन उचित प्रकार से करें। शेयर्स व तेजी मंदी से ताल्लुक रखने वाले लोग सावधानी से काम करें। रुपए-पैसे के मामले में किसी पर भरोसा या विश्वास करना आपके लिए नुकसानदेह रहेगा। नौकरी पेशा व्यक्तियों को अपनी कंपनी को उचित फायदा पहुंचाने से अच्छा बोनस मिलने की संभावना है। दांपत्य संबंधों में मधुरता की स्थिति रहेगी। प्रेम संबंध भावुकता प्रधान रहेंगे। इसलिए ध्यान रखें कि किसी को भी भावनात्मक आघात ना पहुंचे।
मीन
कल्पनाओं की दुनिया से निकलकर यथार्थ के हिसाब से फैसले लें। आपका सकारात्मक रवैया आपके व्यक्तित्व को निखारेगा तथा आपको राजनैतिक व सामाजिक रूप से सम्मानित भी करेगा। आपकी प्रतिभा व योग्यता सबके सामने आएगी। बच्चों के विवाह हेतु संबंधों के मामले में बहुत देख-परखकर ही निर्णय ले, अन्यथा धोखा हो सकता है। संयुक्त परिवार में छोटी-छोटी बातों को लेकर तनाव की स्थिति बनेगी। घर के किसी बड़े बुजुर्ग के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती हैं। व्यापार में आप नए-नए प्रयोग कर सकते हैं। व्यापारिक दृष्टिकोण से परिस्थितियां आपके पक्ष में हैं। आज उचित आर्थिक लाभ व मुनाफे की उम्मीद है, इसलिए अपना पूरा ध्यान कारोबार पर ही केंद्रित रखें। परंतु कोई नया निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच-पड़ताल करना अति आवश्यक है। घर में छोटी-छोटी बातों को लेकर कोई तनाव रह सकता है।