#Bihar Election: चुनावों में नकदी पर शिकंजे के लिए ED हुई एक्टिव

बिहार में चुनावों # BiharElection के समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पटना Patna की एक विशेष अदालत में चार कारोबारियों के खिलाफ मुकदमा Case दर्ज किया है। इन चारों पर डिमोनेटाइजेशन Demonetization के समय भारी मात्रा में अवैध नकद illegal cash को बैंकिंग Banking चैनल में खपाने का आरोप है। राज कुमार गोयनका, अशोक कुमार गोयनका, रतन कुमार गोयनका और पंकज अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। बिहार में चुनाव में भारी मात्रा में पैसे का लेनदेन होता है। ऐसे समय में नकद में काम करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने से इसका असर चुनावों में हो सकता है।

जांच एजेंसी के मुताबिक आरोपियों में 8 नवंबर के बाद से ही जाली दस्तावेजों के आधार पर बैंकों में खाते खुलवाए और नकद पैसा इन खातों में जमा कराया था। बाद में आरटीजीएस / एनईएफटी के जरिए नकद को दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में ट्रांसफर कर दिए गए।  एजेंसी ने मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाने में दर्ज एक दिसंबर 2016 की पुलिस एफआईआर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए मामला दर्ज किया था। सूत्रों के मुताबिक कोलकाता निवासी पंकज अग्रवाल और गोयनका बंधु कोलकाता में मनी लांड्रिंग चलाते हैं। ईडी ने पंकज के कोलकाता परिसर की तलाशी ली है और शेल फर्मों से संबंधित दस्तावेजों को जब्त किए है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8 नवंबर, 2016 को 500 रुपये और 1,000 रुपये के करेंसी नोटों को बंद करने के बाद बड़ी मात्रा में बिहार के राजनैतिक दलों के पैसे को इन लोगों ने बैंकों मे खाते खुलवाकर दिल्ली और बड़े शहरों मे ट्रांसफर कर दिया था। अब ये पैसा घुमकर चुनावों में आ सकता है। लिहाजा इन लोगों पर ईडी ने शिकंजा कस दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *