Harendra Negi
केदारपुरी को आध्यात्मिक टाउन के रूप में किया जायेगा विकसित
केदारनाथ पुनर्निर्माण को लेकर पर्यटन सचिव ने अधिकारियों के साथ किया विचार विमर्श
रुद्रप्रयाग। पर्यटन, धर्मस्व एवं संस्कृति सचिव दिलीप जावलकर ने केदारनाथ पुनर्निमाण कार्यों को लेकर जिला कार्यालय सभागार में अधिकारियों के साथ विचार विमर्श एवं चर्चा की। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम में रह रहे लोगों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ धाम को आध्यात्मिक टाउन के रूप में विकसित किया जा रहा है। केदारनाथ में हो रहे कार्यों पर विस्तार से जानकारी देते हुए पर्यटन सचिव ने विभिन्न विभागों से केदारनाथ में प्रस्तावित एवं निर्माणाधीन कार्यो पर भी चर्चा की। कहा कि मास्टर प्लान को ध्यान में रखते हुए ही केदारनाथ धाम में आगे के निर्माण कार्य किए जाएं।
पर्यटन सचिव ने कहा कि केदारनाथ धाम में प्रस्तावित एवं निर्माणधाीन कार्यो को क्रियान्वित करने में जिला प्रषासन की अहम भूमिका रहेगी। उन्होंने प्रस्तावित मास्टर प्लान को लेकर केदारनाथ धाम में डिटेल सर्वे करने तथा सर्वे के आधार पर भूमि अधिग्रहण के प्रस्ताव तैयार करने एवं प्रभावित लोगों के पुनर्वास हेतु लैंडबैंक तैयार करने के आदेष दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने आध्यात्मिक क्षेत्र केदार धाम के विकास हेतु केदारनाथ मास्टर प्लान को महत्वपूर्ण व महत्वकांक्षी योजना बताया। कहा कि हर साल केदारधाम में श्रद्वालुओं की संख्या बढ रही है इसके लिए यहां यात्री सुविधाएं विकसित करना बेहद जरूरी है।