Bihar Election: कौन है बिहार चुनावों में सबसे अमीर उम्मीदवार

बिहार (Bihar) में हो रहे चुनावों में कई उम्मीदवार (Candidate) तो ऐसे हैं, जिनके पास अथाह पैसा है वहीं कुछ ऐसे उम्मीदवार भी हैं जिनके पास जीरो संपत्ति (Assets) हैं। बाहुबली अनंत सिंह (Anant Singh) के पास तो लाखों रूपये के हाथी घोड़े हैं। दूसरी ओर एक उम्मीदवार ऐसे हैं। जिनके पास 14 लाख की तो बस अंगुठी है। एनसीपी के गोपाल निषाद के पास तो जीरो संपत्ति है।
सबसे पहले बात करते हैं बाहुबली उम्मीवार अनंत सिंह की, जेल में रहकर चुनाव जीतना जिनके लिए खेल है। वो इस बार भी चुनावों में उतरे हैं। अपनी मुंछों पर ताव देते हुए पोस्टर में अक्सर दिखाई देते अनंत सिंह लालू की पार्टी यानि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) से चुनाव लड़ रहे हैं। अपनी गुंडई, हथियारों के अलावा वो इलाके में अपने जानवरों से प्रेम के लिए भी मशहूर हैं। उनके पास हाथी, घोड़े और भैंस हैं। जिनको वो बड़े ही प्रेम से रखते हैं। हालांकि इन जानवरों की कीमत उन्होंने अपने एफिडेविट में काफी कम बताई है। इसकी कीमत महज 1.90 लाख रुपये ही बताई है। जबकि एक घोड़ा या भैंस कम से कम 50 हज़ार रुपये का तो आता ही है। मोकामा सीट से चुनाव लड़ रहे अनंत पर 38 केस चल रहे हैं। उनके पास एक फॉच्यूनर जिसकी कीमत 32.52 लाख रुपये एक इनोवा क्रिस्टा 25.60 लाख रुपये और 6 लाख रुपये की एक स्कॉपियो भी है।
इनके बाद एक ऐसी उम्मीदवार के बारे में आपको बताते हैं जोकि अपने को सीएम (CM) उम्मीदवार बताती हैं। जी हां हम बता रहे हैं पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhry) की। जोकि दो अंगुठियां पहनती हैं। इन अंगुठियों की ही कीमत 14 लाख रुपये है। एक पुखराज जड़ित अंगुठी है। जिसकी कीमत 9 लाख रुपये है तो दूसरी नीलम अंगुठी है, जोकि पांच लाख रुपये की है। हालांकि इन्होंने अपनी संपत्ति ही लगभग 16 लाख रुपये बताई है।
इसी के साथ मनोरमा देवी (Manorma Devi) भी है, जोकि बिहार में चुनाव लड़ रहे सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) से चुनाव लड़ रही मनोरमा देवी ने अपने पास कुल 89.77 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई है। जोकि बिहार चुनावों में सबसे ज्य़ादा है। अतरी विधानसभा सीट से उतरी मनोरमा जिस गाड़ी में चलती है। उसको बिहार में बहुत लोगों ने नहीं देखा होगा। ख़ासकर गांव देहात के इलाकों में तो लैंडरोवर डिस्कवर गाड़ी सिर्फ टीवी पर ही देखी गई होगी।
दूसरी ओर प्रदेश में एनसीपीसी से नबीनगर सीट पर चुनाव लड़ रहे गोपाल निषाद, जमालपुर से निर्दलीय लड़ रहे कपिल देव मंडल समेत करीब पांच उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके पास संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *