Hanuman Chalisa: करें हनुमान जी की पूजा, दूर होंगे कष्ट

कलयुग में रूद्र के 11वें अवतार यानि रामभक्त हनुमान जी को सभी कष्टों को हरने वाला माना गया है। इन्हें कलयुग का देवता भी माना गया है। आज मंगलवार है और आज का दिन रामभक्त हनुमान का दिन माना गया है। पंडित अमन शर्मा के मुताबिक आज का दिन बहुत ही विशेष होता है। अगर कोई सच्चे मन और श्रृद्धा भाव से हनुमान की जी भक्ति करता है तो उसके कष्ट दूर हो जाते हैं। अगर किसी की कुंडली में मंगल गृह कमज़ोर हो और कोई काम करने के बावजूद फल नहीं मिल रहा हो तो उन्हें आज के दिन वत्र जरूर रखना चाहिए। ऐसा करने से मंगल गृह मज़बूत होगा और इस तरह की परिस्थितियां बनेंगी की आपको फल मिलने लगेगा। अक्सर लोग वत्र करना तो चाहते हैं लेकिन ये वत्र करें कैसे इस आपकर रूक जाते हैं। पंडित जी के मुताबिक इस दिन जिन लोगों को वत्र करना हो उन्हें सुबह सवेरे उठ जाना चाहिए, कोशिश करें कि इस दिन लाल वस्त्र धारण करें। फिर नहाकर ईशानकोण में हनुमान जी की मूर्ति या चित्र स्थापित करना चाहिए। इसके बाद हाथ में जल लेकर वत्र का संकल्प करें। ध्यान रहे कि वत्र 21 करने होंगे। यानि 21 मंगलवार तक वत्र करने चाहिएं। पूजा के स्थान पर देसी घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें। इस तेल के कुछ छींटे हनुमान जी पर दें। ये तेल हनुमान जी को विशेष पसंद है। इसके बाद मंगलवार वत्र कथा पढ़ें और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें। अपने सगे संबंधियों में पड़ोसियों में प्रसाद बांटे। सारा दिन में एक ही बार भोजन करें। सारा दिन शुद्ध आचार विचार रखे। रात को सोने से पहले भी हनुमान जी की पूजा करें।

21 मंगलवार ये वत्र पूरे होने पर इसका उद्यापन कराएं। 21 ब्राह्मणों को भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा दें। इससे आपके जीवन में बड़ा बदलाव होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *