#FightAgainstPollution: घर में लगाएं ये प्लांट पाएं शुद्ध हवा

उत्तर भारत में प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया है। ऐसे में जानकार घर के अंदर रहना ही सुरक्षित बता रहे हैं। लेकिन अब कई स्टडी आ रही है। जिसमें कहा जा रहा है कि घर के अंदर भी प्रदूषण होता है। ऐसे में इससे बचाव का सही तरीका है कि घर के अंदर ऐसे प्लांट लगाए जाएं जो कार्बनडाइआक्साइड और बाकी प्रदूषण को कम करके घर के अंदर आक्सीजन का स्तर बढ़ाएं। ये बहुत ही आसान और सस्ता है। अगर आप कोई फिल्टर मशीन घर में लगाते हैं तो वो बिजली से चलती है और धूल के कणों को फिल्टर करके साफ हवा बाहर फेंकती है। लेकिन ये पौधे आक्सीजन छोड़ते हैं। जोकि आपको सारा दिन फ्रेश बनाए रखते हैं और आप इस प्रदूषण से भी बचकर रह सकते हैं। अब हम बताते है कि ऐसे कौन कौन से पौधें हैं जो आपको घर में लगाने चाहिएं।

Snake Plant

नाग पौधा (Snake Plant)

ये एक ऐसा पौधा है जोकि NASA भी अपने अंतरिक्ष यात्रियों के लिए इस्तेमाल करता है। यानि ये पौधा दुनियाभर में अपनी आक्सीजन देने की क्षमता के लिए मशहूर है। ये प्लांट जाइलीन, फॉर्मल्डेहाइड, टोल्यूनि और नाइट्रोजन ऑक्साइड को हवा से शुद्ध करता है। ये प्लांट रात को भी ऑक्सीजन देता है। बाकी प्लांट्स के मुकाबले इसकी ऑक्सीजन की मात्रा भी ज्य़ादा होती है। बड़ी बात ये है कि ये भारत की किसी भी जलवायु में आसानी से लग जाता है। अगर इस प्लांट को आप अपने घर या दफ्तर में लगाते हैं तो ये आपको एलर्जी, मितली और आंखों में जलन जैसी परेशानियों से बचा सकता है।

ऐरेका पॉम (Areca Plant)

 

ये भी एक ऐसे प्लांट है जोकि बहुत ही आसानी से लग जाता है और इसकी उम्र भी काफी लंबी होती है। हालांकि बाकी प्लांट्स के मुकाबले ये थोड़ा महंगा होता है। लेकिन इसकी सुंदरता और उसकी प्रदूषण खत्म करने की क्षमता को देखते हुए ये किसी भी फिल्टर मशीन के मुकाबले काफी बेहतर उपाए है। एसीटोन, टोल्यूनि जैसे विषैले तत्वों को ये हवा में शुद्ध कर देता है। जोकि फेफड़ों के लिए बहुत ही नुकसानदायक हो सकते हैं। ये भी एक इंडोर प्लांट है, इसको हफ्ते में एक दिन भी अगर धूप दिलाई जाए तो ये बेहतर ही रहेगा।

मनी प्लांट (Money Plant)

 

Money Plant

इस प्लांट को प्राय भारत के सभी घरों में लगाया जाता है। इसको पैसे वाला प्लांट भी माना जाता है। हालांकि जितना फायदा ये सेहत को पहुंचाता है। उससे मेडिकल बिल काफी कम हो जाता है। किसी भी कंडीशन में आसानी से लगने वाला ये प्लांट हवा के प्रदूषण को कम करता है और अपने आसपास ऑक्सीजन का प्रवाह करता है। इसकी एक स्टेम भी लगाकर पूरा पौधा तैयार किया जा सकता है।

ऐलोवेरा (Aloe Vera)   

Aloe Vera

भारत के हर हिस्से में पाया जाने वाला ये प्लांट भी किसी भी कंडीशन में लगाया जा सकता है। ये सिर्फ हवा को ही शुद्ध नहीं करता बल्कि इसके कई और इस्तेमाल भी किए जाते हैं। ख़ास बात ये है कि ये भी बहुत ही सस्ता और किसी भी तरह से लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *