राजधानी दिल्ली Delhi NCR समेत देश के कई भागों में सब्जियों Vegies के दाम आसमान छू रहे हैं। ख़ासकर आलू, प्याज और टमाटर की कीमतों ने आम आदमी की नाक में दम कर दिया है। आलू की रीटेल कीमतें दिल्ली में 50 से 60 रुपये किलो हो गई हैं। जबकि प्याज 90-120 रुपये किलो है। जोकि काफी ज्य़ादा है। आलू की कीमत अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई हैं।
गोविंद पुरी में सब्जी ले रही ज्योति ने बताया कि पिछले एक महीने से सब्जियों की कीमतें बहुत ही ज्यादा बढ़ी हुई है। ख़ासकर आलू की कीमतें तो अभी तक इतनी बढ़ी हुई कभी नहीं देखी थी। अभी आप आलू लेने जाएंगे तो 50 रुपये किलो से कम आलू कहीं नहीं मिलेगा। जबकि ये सब्जी हर किसी के घर में जरूरी होती है। आलू को गरीबों की सब्जी भी कहा जाता है। ऐसे में अगर ये सब्जी ही 50 रुपये किलो तक होगी तो आम आदमी क्या करेगा।
सब्जियों को थोक व्यापार करने वाले ओखला मंडी के संजीव सैनी के मुताबिक आलू और प्याज की नई फसल आने में अभी थोड़ा समय है। जो फसल आ भी रही है वो बहुत ही कम है। इसलिए रिटेल कीमतों पर आलू, प्याज और टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। अभी आलू और प्याज कोल्ड स्टोर से आ रहे हैं। जबकि इंतजार है कि नई फसल आए ताकि कीमतें कम हो पाएं।
रिटेल में आलू, प्याज कीमतें तो ज्य़ादा है ही साथ ही टमाटर की कीमतें भी बहुत ही ज्य़ादा बढ़ गई हैं। आलू तो 50 रुपये किलो से ज्य़ादा हो गया है। जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
2020-10-29