Retail Business Fight: RIL के फ्यूचर ग्रुप खरीदने की कोशिशों को झटका

रिटेल बिजनेस (Retail business) में कब्जे के लिए रिलांयस (RIL) और एमेजन (Amazon) की लड़ाई अब कोर्ट (Court) में पहुंच गई है। जहां रिलांयस समूह का फ्यूचर ग्रुप (Future Group) को खरीदने की कोशिशों को झटका लग सकता है। फ्यूचर समूह में 5 फीसदी की हिस्सेदार (Stake) एमेजन इस डील (deal) को रूकवाने के लिए एडी चोटी का ज़ोर लगा रही है। पहले जहां वो अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में इस डील के खिलाफ चली गई थी। वहीं अब वो देश के ही हाई कोर्ट में इसके खिलाफ अपील कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक एमेजन इसके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में गया था, वहां उसे अंतरिंम रिलीफ मिल गया है। हालांकि अब आगे की कार्रवाई के लिए एमेजन और फ्यूचर अगर तैयार होंगे तो ही आगे की सुनवाई सिंगापुर कोर्ट में होगी। हालांकि इस विकल्प शायद ही फ्यूचर ग्रुप तैयार हो। इसलिए एमेजन अगले हफ्ते हाईकोर्ट में इसके खिलाफ अपील करेगी।
दरअसल रिलायंस ने फ्यूचर ग्रुप को 24713 करोड़ रुपये में खरीद लिया था। लेकिन किशोर बियानी की इस कंपनी में 5 फीसदी हिस्सा पहले ही एमेजन खरीद चुकी थी, इसमें एक क्लॉज था जिसके मुताबिक फ्यूचर ग्रुप अपना बिजनेस रिलायंस को नहीं बेच सकती है। लेकिन फिर भी ये डील हो गई। ऐसे में रिलायंस के हाथ में इतना बड़ा रिटेल बिजनेस जाने देने के लिए एमेजन तैयार नहीं है। इसलिए इस डील के खिलाफ वो सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय आरबिट्रेशन में चला गई थी। जहां उसे अंतरिम रिलीफ भी मिल गया है। लेकिन आगे की सुनवाई जारी रखने के लिए दोनों कंपनियों को तैयार होना पड़ेगा। फ्यूचर समूह इसके लिए तैयार नहीं है। लिहाजा अब एमेजन भारत में ही किसी हाईकोर्ट में इस मामले को लेकर जाने की कोशिश कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *