देश में जहां कोरोना (covid19) के मामले घट रहे हैं, वहीं दिल्ली में पिछले पांच दिनों से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले पांच दिनों से दिल्ली (Delhi) में रोज़ाना पांच हज़ार से ज्य़ादा कोरोना संक्रमित (infection) सामने आ रहे हैं। इससे दिल्ली को लेकर चिंता की लकीरें उभर रही हैं। दिल्ली प्रशासन ने भी कोरोना को लेकर एक एमरजेंसी मीटिंग बुलाई थी। जिसमें दिल्ली के सभी जिलों के प्रमुखों को साथ बुलाकर उनसे कोरोना की समीक्षा की।
आकंड़ों के मुताबिक आज भी दिल्ली में 5068 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 4665 मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि 41 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया है। पिछले कुछ दिनों में मरने वालों का आंकड़ा बहुत ज्य़ादा है। जैसा की विशेषज्ञ पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के दोबारा बढ़ने की आशंका जता रहे थे। दिल्ली में वैसा ही कुछ हो रहा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने भी आशंका जताई थी कि सर्दियों में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं। लिहाजा मास्क और दो गज की दूरी बहुत ही जरूरी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी राष्ट्र के नाम अपने संदेश में इस बात दोहराया था कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं। अब दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर लग रहा है कि सरकार की ये आशंका सही थी।
दरअसल दिल्ली में सर्दियां बढ़ने और प्रदूषण के कारण कोरोना के मामलों में तेज़ी आई है। साथ ही दिल्ली पूरे देश में सबसे पहले अनलॉक होने वाला शहर भी रहा है। यहां सारी एक्टिवटी एक साथ शुरू हो गई है। इससे भी यहां कोरोना के मामले बढ़े हैं। दिल्ली में अभी तक 32719 एक्टिव केस हैं। ख़तरनाक बात ये है कि कुल सैंपल में 9.88 फीसदी लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। जोकि पिछले कुछ समय के मुकाबले काफी ज्य़ादा है।
2020-10-31