#AmericaElection: Biden की Trump पर निर्णायक बढ़त


अमेरिका America में नए राष्ट्रपति President के तौर पर बाइडन Biden की इंट्री तय मानी जाने लगी है। ट्रंप Trump से वो 50 इलेक्ट्रर्स के वोट की बढ़त बना चुके हैं। जिससे ट्रंप को आगे बढ़ना बहुत ही मुश्किल है। दूसरी ओर ट्रंप वोटों की गिनती के खिलाफ कोर्ट court गए हैं। इससे भी साफ है कि उन्हें ये मालूम है कि वो राष्ट्रपति भवन दोबारा नहीं जा रहे हैं। भारत के लिहाज से एक अच्छी ख़बर ये है कि कमला हैरिस Kamla Harris अमेरिका की उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं। जोकि पहली भारतीय होगी जोकि अमेरिका में इस पद तक पहंचेंगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों के ताजा अपडेट के मुताबिक बाइडन अब ट्रंप से काफी आगे हो गए हैं। अभी तक के रूझानों के मुताबिक जहां बाइडन को अभी तक 253 इलेक्टर्स के वोट मिले हैं। वही ट्रंप को 213 वोट मिले हैं।। कुल वोट प्रतिशत के मामले में भी बाइडन ट्रंप से काफी आगे हैं।  डेमोक्रेट उम्मीदवार Joe Biden को अब तक कुल 7,18,14,138 वोट मिले हैं। जोकि पूरे मतों का 50.4 फीसदी है। दूसरी ओर रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को 47.9% वोट शेयर के साथ 6,82,53,508 वोट मिले हैं।

इससे पहले वोटिंग को लेकर डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पार्टी ने असंतोष जताया था। इसके खिलाफ वो कोर्ट तक चले गए हैं। आम तौर पर इलेक्शन डे के अगले दिन ही पता चला जाता है कि अमेरिका का राष्ट्रपति कौन होगा। लेकिन इस बार कोरोना के चलते करीब 10 करोड़ वोटर्स ने ई-मेल और पोस्ट के जरिए वोट दिए हैं। इनके नाम, पते और गवाह का मिलान हो रहा है। इसलिए वोट्स को गिनने में वक्त लग रहा है। इसलिए भी अभी तक राष्ट्रपति के बारे में फैसला सामने नहीं आया है। इसको लेकर अमेरिका में कुछ स्थानों पर हिंसक प्रदर्शन भी हो रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *