पिछले कुछ समय से अपनी सेहत को लेकर उड़ रही अफवाहों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बुधवार देर रात कोलकाता पहुंच गए। जहां वो अगले दो दिन बीजेपी (BJP) कार्यकत्ताओं और नेताओं से मिलेंगे। इससे पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल (Governer) ने भी उनसे दिल्ली (Delhi) में मुलाकात की थी।
दरअसल गृह मंत्री अमित शाह पिछले कुछ महीनों से राजनीति में बहुत ज्य़ादा एक्टिव नहीं रहे हैं। पिछले कुछ महीनों में दो बार अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। पहले मेदांता में उनका कोरोना का इलाज हुआ और उसके बाद एम्स में भी उनका इलाज चला। इसको लेकर कई तरह की अफवाहें लगातार उड़ रही थी। इसके साथ ही वो बिहार चुनाव के दौरान किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नज़र नहीं आए। हालांकि उन्होंने इस दौरान टीवी चैनलों को इंटरव्यू जरूर दिए। लेकिन उनके पश्चिम बंगाल दौरे से लगता है कि वो अपने रंग में आ गए हैं।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पश्चिम बंगाल में हाल ही एक और बीजेपी कार्यकर्त्ता को मौत के घाट उतार दिया गया था। इसको लेकर भी बीजेपी कार्यकर्त्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए अमित शाह कोलकाता पहुंचे हैं। हालांकि उन्हें गुरूवार सुबह कोलकाता पहुंचना था। लेकिन लंबे समय के बाद अपने रंग में दिख रहे शाह एक दिन पहले ही कोलकाता पहुंच गए। बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्त्ताओं ने वहां उनका ज़ोरदार स्वागत किया। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय, राष्ट्रीय महासचिव बंगाल के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष व अन्य वरिष्ठ नेता शाह के स्वागत में एयरपोर्ट पर खड़े थे। इस दौरान शाह के स्वागत के लिए एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ताओं का भारी भीड़ थी।