अमेरिका (America) में चुनावों (Elections) में हार (defeat) सामने देख राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (President Donald Trump) ने दावा किया है कि उन्हें धोखे से हराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में गड़बड़ी से चुनाव हो रहा है और इसके खिलाफ वो सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) जाएंगे। हालांकि अमेरिका के कई टीवी चैनलों (TV channels) ने उनके इस दावे के दौरान उनका लाइव प्रसारण (Live Telecast) बंद कर दिया था। ट्रंप ने कहा कि जहां वो प्रेसिडेंट इलेक्शन के दिन जीत रहे थे, बाद में उनको पिछड़ता हुआ दिखाया जा रहा है।
ताजा रूझानों के मुताबिक बिडेन को 251 वोट्स मिले हैं, जबकि ट्रंप 213 वोट्स पर ही अटके हुए हैं। जो भी 270 का जादूई आंकड़ा पा लेगा, वो ही अमेरिका का अगला राष्ट्रपति होगा।
व्हाइट हाउस (White House) में ट्रंप ने दावा किया कि कुछ राज्यों में जहां वे चुनाव की रात को जीत रहे थे। लेकिन बाद में ई-वोटिंग E-voting में उन्हें हारा हुआ दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वो चुनाव के खिलाफ कानूनी लड़ाई तब तक लडेंगे, जबतक उन्हें जीता हुआ घोषित नहीं किया जाता।
ट्रम्प ने कहा कि, “ये एक ऐसा मामला है जहां बिडेन एक चुनाव में चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं, और वे ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं, और हम ऐसा नहीं होने देंगे।” टीवी चैनल सीएनएन के मुताबिक ट्रंप कल पूरी रात फोन काल्स में व्यस्त रहे थे, उन्होंने अपने सलाहकारों को सभी राज्यों में भेज दिया है। ताकि वो लंबी कानूनी लड़ाई के लिए ग्राउंड तैयार कर पाएं।
दूसरी ओर जॉर्जिया और पेन्सिलवेनिया में जो बढ़त ट्रंप को मिली हुई थी। वो भी अब घटती जा रही है, इन दोनों राज्यों में अब मेल-इन मतपत्र की गिनती हो रही है। इसको ही आधार बनाकर ट्रंप ने बिडेन पर ये आरोप लगाए हैं। दरअसल राष्ट्रपति ट्रंप को दिख रहा है कि वो चुनावों को अब जीत नहीं सकते हैं, क्योंकि बिडेन अब जीत के काफी करीब हैं। ऐसे में ट्रंप लगातार इन चुनावों को धांधली का चुनाव बताने में व्यस्त हैं, ताकि ई-वोट्स को वो चेलेंज कर पाएं। दूसरी ओर बिडेन काफी शांत नज़र आ रहे हैं।