#BiharElection: अपना अंतिम चुनाव लड़ रहा हूं: नीतीश कुमार

पिछले 15 साल से बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने इस चुनाव (Election) को अपना अंतिम चुनाव बताया दिया है। उन्होंने चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन कहा कि ये उनका अंतिम चुनाव है, अंत भला तो सब भला। नीतीश के इस बयान पर जहां चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा कि वो अब हार मान चुके हैं तो तेजस्वी ने भी कहा कि नीतीश कुमार अब थक चुके हैं। इसपर बाद में जेडीयू (JDU) ने भी सफाई दी कि वो रिटायर (Retirement) नहीं होंगे।
बिहार में अपने आखिरी चरण का मतदान 7 नवंबर को होने जा रहा है। सभी दलों ने प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक दी। लेकिन नीतीश कुमार ने पूर्णिया के धमदाहा विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली में इस अंतिम दिन इमोशनल कार्ड (Emotinal card) खेल दिया। नीतीश ने कहा कि “ये उनका अंतिम चुनाव है, अंत भला तो सब भला” उनके इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई। नीतीश के जबरदस्त आलोचक चिराग पासवान ने कहा कि ‘साहब’ (नीतीश कुमार) कहते हैं कि यह उनका अंतिम चुनाव है। उन्‍होंने बीते पांच साल का हिसाब दिया नहीं और अभी से ही बता दिया है कि अगली बार हिसाब देंगे नहीं। चिराग ने जनता से कहा है ह‍ि वे अपना अधिकार उनको नहीं दें जो कल आशीर्वाद मांगने नहीं आएंगे। अगले चुनाव में न तो साहब रहेंगे, न ही जनता दल यूनाइटेड। फिर लोग हिसाब किससे लेंगे? लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने भी नीतीश के बयान पर कहा कि हम तो पहले ही कह रहे हैं कि नीतीश थक चुके है। अब उन्होंने हार मानकर अपने सन्यास की घोषणा कर दी है।
कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा कि रिटायर्ड नीतीश सरकार ने अपना रिटायरमेंट स्वीकार कर लिया है। तीसरे चरण का चुनाव आते-आते नीतीश कुमार ने इस चुनाव को अपना आखिरी चुनाव बता कर हार स्वीकार कर ली है। सुरजेवाला ने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी ने अपनी नाकामी पर पर्दा डालने और चुनाव को जाति-धर्म में बांटने की नाकाम कोशिश की। यहां तक की वे पाकिस्तान की शरण में भी चले गए। और तो और, वोटों के ध्रुवीकरण के लिए भारतीय जनता पार्टी ने ओवैसी जैसे अपने तोते को भी बंटवारे की स्क्रिप्ट देकर सीमांचल में उतारा, मगर जनता ने बीजेपी व जेडीयू के तोते उड़ा दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *