बिहार (Bihar) में वोटों की गिनती (counting) कल होनी है, लेकिन एक्जिट पोल (Exit polls) के संभावित नतीजों से उत्साहित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने आज ही तेजस्वी यादव (Tejesvi Yadav) को बिहार का मुख्यमंत्री (Chief Minister) घोषित कर दिया है। राजधानी पटना (State Capital Patna) में बिहार के मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के पोस्टर भी लग गए हैं। इसके बाद तो ये मुख्यमंत्री श्री और तेजस्वी यादव नाम ट्विटर (tweeter) पर ट्रेंड करने लगा।
दरअसल जितने भी एक्जिट पोल आएं हैं, उनमें महागठबंधन (Mahagathbandhan) की स्थिति काफी अच्छी दिख रही है। हालांकि सीटों में एनडीए (NDA) और महागठबंधन में कोई बहुत ज्य़ादा अंतर नहीं दिख रहा है। लेकिन इससे राजद के कार्यकत्ताओं में बहुत अधिक उत्साह दिख रहा है। इससे उत्साहित होकर पटना की सड़कों पर तेजस्वी के भावी मुख्यमंत्री के पोस्टर लग गए।
तेजस्वी का 31वां जन्मदिन
दरअसल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का आज 31वां जन्मदिन भी है, कल वोटों की गिनती होने जा रही है। एक्जिट पोल में जो संभावनाएं जताई गई हैं। उससे आरजेडी के उत्साही नेताओं ने उन्हें आज ही राज्य का सीएम घोषित कर दिया है।
ट्विटर पर हुआ ट्रेंड
बिहार की राजधानी पटना की सड़कों पर तेजस्वी यादव के भावी सीएम वाले पोस्टर लगने के बाद ट्विटर पर भी ये ट्रेंड करने लगा। एक ट्रेंड में मुख्यमंत्री श्री ट्रेंड कर रहा है, जबकि दूसरा ट्रेंड तेजस्वी के खुद के नाम से हो रहा है। इसमें ट्विट करने वाले ज्य़ादातर लोग तेजस्वी को बिहार का भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं। बिहार के एक नेता प्रिंस यादव ने ट्विट किया “ बिहार के गरीब मजदूर युवाओं की आवाज युवा हृदय सम्राट भावी मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई”