Bihar Elections: कांग्रेस को अपने संभावित विधायकों के छींटकने की आशंका?

बिहार चुनाव के नतीजे (Bihar election results) कल दोपहर तक आ जाएंगे, लगभग सभी एक्जिट पोल Exit poll ने संभावना जताई है कि नतीजों के बाद सरकार government बनाने में दिकक्त आ सकती है। लिहाजा अभी से ही कई पार्टियों ने अपने संभावित विधायकों को अपने पाले में रोकने की कोशिशें अभी से शुरू कर दी हैं। ख़ासकर कांग्रेस ने तो मध्यप्रदेश और दूसरे राज्यों से सबक लेकर अपनी एक लंबी चौड़ी टीम बिहार में भेज दी है।

कांग्रेस की रिजल्ट के बाद की मैनेजमेंट टीम

पार्टी सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने एक टीम बनाकर बिहार भेज दी है। इस टीम में कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, दक्षिण बिहार के प्रभारी वीरेंद्र सिंह राठौर, पंजाब के विधायक गुरूकीरथ सिंह, राजस्थान सरकार के मंत्री रघु शर्मा, राजेंद्र यादव, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य काजी निजामुद्दीन जैसे नेता बिहार पहुंच गए हैं।

क्यों डरी हुई है कांग्रेस

दरअसल कांग्रेस पार्टी के काफी लोगों ने पिछले कुछ चुनावों में अंतिम समय में पाला बदला है। इससे पार्टी की सरकारें अंतिम वक्त में या तो नहीं बन पाई हैं या फिर बहुत ही मुश्किल से सरकार बन पाई हैं। मध्यप्रदेश में बनी बनाई सरकार इसी कारण से गिर गई। जब ज्योतिरादित्या सिंधिया काफी विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे। इससे कमलनाथ को इस्तीफा देना पड़ा था। इसी तरह महाराष्ट्र में भी चुनावों से पहले कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे। इससे भी कांग्रेस की स्थिति महाराष्ट्र सरकार में कमज़ोर हो गई थी। गुजरात के राज्यसभा चुनावों में भी कांग्रेस के कई विधायक वोटिंग से ठीक पहले इस्तीफा देकर पार्टी को झटका दे चुके थे। इसी तरह राजस्थान में भी पार्टी के काफी विधायक कांग्रेस छोड़कर जाने को तैयार थे। लेकिन अंतिम समय में उनको मैनेज किया गया। ऐसी स्थिति दोबारा पैदा नहीं हो, इसके लिए ही इस टीम को पहले ही बिहार भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *