दिवाली Diwali से पहले घर की सफाई घर cleaning of house में ना सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी positive energy पैदा करती है, बल्कि वास्तु Vastu के हिसाब से ये आपके घर में धन money और समृद्धि भी लेकर आती है। मां लक्ष्मी Maa Laxmi का अवतरण आपके घर में इन दिन माना जाता है। इस लिए लगभग सभी लोग अपने अपने घरों को दिवाली से पहले साफ करवाते या करते हैं। लेकिन दिवाली की सफाई में कई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। साफ सफाई के वक्त पुरानी वस्तुओं को घर से बाहर निकालना बहुत ही आवश्यक है। वरना ये आपको गरीबी की तरफ ले जाती रहेंगी। जिन खराब वस्तुओं का घर से बाहर निकाला जाना जरूरी हैं, उनमें..टूटा शीशा, खराब घड़ी, टूटा फर्नीचर, पुरानी रद्दी आदि। आइए विस्तार से इनके बारे में जानते हैं।
खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान
अगर आपके घर में कोई खराब इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (Electronic Device) रखी हुई है, जिसका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे तो इसको आपको तुरंत ठीक करना चाहिए। अगर ये ठीक नहीं हो पा रही तो इसे बेच दें या फिर कबाड़ी को दे। लेकिन इसको घर में रखना आपका निर्धन होने का कारण हो सकता है। इस तरह की खराब वस्तुओं से आपको धन की हानि हो सकती है।
टूटा शीशा
कई बार घर में शीशे टूट जाते हैं, जिनको हम घर में रख लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु के हिसाब से टूटे शीशे घर में बहुत ही अशुभ माने जाते हैं। अगर आपके घर में भी कोई टूटा शीशा है तो इसे तुरंत ही घर से बाहर कर दिजीए। टूटे शीशे से घर में लड़ाइयां होती है। घर के लोगों के आपसी संबंध खराब होते हैं। इसलिए इस दीवाली इनको घर से बाहर करें।
बंद घड़ी
अगर घर में घड़ी बंद है या खराब है तो ये आपके लिए खराब समय की निशानी है, इसको घर से तुरंत बाहर निकालना चाहिए। अगर आपके सामने ऐसी घड़ी आए तो इसे या तो ठीक करा लें या फिर बाहर निकाल दें। वास्तु के हिसाब से घड़ी आपके बेहतर समय की निशानी है, अगर ये खराब हो गई या रूक गई तो इसे तुरंत ठीक कराना जरूरी है। अगर ठीक नहीं हो सकती तो इसे बाहर निकलना बहुत जरूरी है। बंद घड़ी से घर में दरिद्रता फैलती है।
टूटा फर्नीचर
कई बार घर में कई कुर्सियां, टेबल या अन्य फर्नीचर ऐसा होता है जो टूट गया है, लेकिन हम उसको अपने घर में ही रखते हैं। ऐसे सामान को तुरंत घर से बाहर निकालना चाहिए। ये फर्नीचर आपके परिवार की समृद्धि के लिए खराब हो सकता है। इसी तरह दिवाली की सफाई में अगर आपको टूटे फोटो फ्रेम (Photo Frame) मिलें तो उन्हें घर से बाहर कर दें। साथ ही खराब सजावटी सामान को भी घर में न रखें।