कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर एक बड़ी ख़बर है सीरम इंड्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोरोना वैक्सीन के 4 करोड़ डोज़ तैयार कर लिए हैं। कंपनी ने वीरवार को घोषणा की कि कि ऑक्सफोर्ड (Oxford) और एस्ट्राजेनिका (Astrazenica) के साथ किए गए उसके करार के मुताबिक उनके कोवीशील्ड (Covishield) के डोज़ तैयार करने शुरू कर दिए हैं। अभी तक चार करोड़ डोज़ तैयार किए जा चुके हैं। जो तीसरे चरण के वैक्सीन ट्रायल के बाद लोगों को दिए जा सकेंगे। कंपनी ने बताया कि तीसरे और अंतिम फेज ट्रायल के लिए 1600 लोगों का रजिस्ट्रेशन हो गया है।
सबसे आगे स्वदेशी कोवाक्सिन
दरअसल देश में तीन कंपनियों के वैक्सीन ट्रायल अंतिम दौर में हैं। भारत बायोटेक, सीरम और डॉ. रेड्डीज़ व रूस की स्पूतनिक-5 वैक्सीन के अंतिम चरण पर काम चल रहा है। इसमें सबसे आगे स्वदेशी वैक्सीन ”कोवाक्सिन” (Covaxine) है। जिसके अंतिम फेस के ट्रायल फिलहाल देश के 10 राज्यों में 19 स्थानों पर चल रहे हैं। अक्टूबर के अंतिम हफ्ते में ही इस वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल शुरू हो गया था। कंपनी के मुताबिक फिलहाल 18 साल से अधिक उम्र के 28,500 लोगों पर अध्ययन चल रहा है। उम्मीद है कि अगले महीने तक ये बाज़ार में आ जाएगी।
दूसरी ओर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अंतगर्त सीरम इंस्ट्टीयूट की कोवीशील्ड का ट्रायल हो रहा है। SII ने अमेरिकी कंपनी नोवावैक्स (Novavax) से भी Covavax वैक्सीन के लिए टाईअप किया है। कंपनी ने, Novavax के साथ 2021 में 100 करोड़ डोज सप्लाई करने का करार किया है।
रूस की स्पूतनिक-5 भी हो रही है तैयार
तीसरी वैक्सीन रूस की स्पूतनिक-5 हैं, इसके भी अंतिम चरण के ट्रायल देश में चल रहे हैं। डॉ. रेड्डीज़ ने रूसी कंपनी के साथ इस वैक्सीन को भारत में लांच करने के लिए करार किया था। लेकिन इस वैक्सीन का उपयोग तीसरे चरण के ट्रायल भारत में होने के बाद ही किया जा सकेगा। फिलहाल इस वैक्सीन के लिए ट्रायल का काम चल रहा है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो जनवरी-फरवरी तक ये वैक्सीन भी मार्केट में आ जाएगी।