#Coronavirus: एक चम्मच कोरोना ने पूरी दुनिया को क्या बना दिया

पूरी दुनिया इस वक्त एक ही चीज से परेशान है वो है कोरोना Corona, दुनिया की सबसे बड़ी ताकतें (world most powerful countries) जिनके पास तरह तरह के हथियार हैं, तकनीक हैं और पैसा है वो भी इस समय एक औसत देश की तरह ही कोरोना से लड़ रहे हैं। लेकिन जानते हैं कि जैसे एक मच्छर आदमी को मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियां दे देता है। वैसे ही सिर्फ एक चम्मच कोरोना ने ही अमेरिका,यूरोप और एशिया जैसे के शक्तिशाली देशों समेत पूरी दुनिया को अपंग बना दिया है।

ये कोरोना ना तो खुली आंख से दिख रहा है और ना ही इसके इलाज़ को ढूंढने में अभी तक कोई कामयाबी मिली है। बस किसी तरह वैक्सीन का कोई दवा मिलने तक लोग अपने अपने घरों में कैद रहकर समय काट रहे हैं। लेकिन पूरे विश्व को अपनी गिरफ्त में लेने वाला कोरोना सिर्फ एक चम्मच भर ही है। ये हम नहीं, आस्ट्रेलिया के एक गणितज्ञ का दावा है। Australia के गणितज्ञ Matt Parker ने एक फार्मूला तैयार किया था कि पूरी दुनिया को बीमार करने वाला कोरोना असल में कितनी तादाद या मात्रा में है। पार्कर के मुताबिक हर दिन औसतन तीन लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। एक व्यक्ति के शरीर को संक्रमित करने के लिए सिंगल वायरस ही बहुत है। जोकि एक कोशिका से दस लाख गुना छोटा होता है। इसको हम ऐसे समझ सकते हैं कि शरीर के बाल की चौड़ाई के बराबर एक कोशिका होती है। जबकि कोरोना वायरस इस कोशिका से 10 लाख गुना छोटा होता है। पार्कर की गणना के मुताबिक जितने भी लोग अभी तक संक्रमित हुए हैं अगर उनके शरीर से सारे कोरोना वायरस को एक साथ इक्ठ्ठा किया जाए तो ये मात्र 8 मिलीलीटर ही होगा। जोकि एक थोड़ी बड़ी चम्मच में आ सकता है। यानि एक चम्मच भर कोरोना ने ही दुनिया के पांच करोड़ से ज्य़ादा लोगों को संक्रमित कर दिया है। इसमें 12 लाख के आसपास लोग अभी तक मारे जा चुके हैं। दुनिया की इस सबसे भयंकर बीमारी से अभी तक जीतने में कोई भी देश कामयाब नहीं हो पाया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *