#PrabhasAdiPurush: बाहुबली लौट आया है, एक नए नाम से

बाहुबली फेम फिल्म एक्टर प्रभाष (Bahubali fame actor Prabhas) की अगली फिल्म “आदिपुरूष” की रिलीज़ डेट (Adipurush release date) आते ही ट्विटर (twitter) पर छा गई। कल देर रात ही इस फिल्म (Film) की रिलीज़ डेट आई है। इसके बाद से ही ये ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म में प्रभाष के साथ सैफ अली ख़ान (Saif Ali Khan) भी हैं। फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट (Director OM Raut) कर रहे हैं। माना जा रहा है कि बाहुबली के बाद ये सबसे महंगी फिल्म होगी। फिल्म को प्रोडयूस टी-सीरीज़ (T-Series) कर रही है।

 

Corona bomb in Haryana Schools: हरियाणा के स्कूलों में फूटा कोरोना बम

थ्री डी में एफेक्ट में बनने वाली इस फिल्म (3D effect film) को 11 अगस्त 2022 को रिलीज किया जाएगा। 11 अगस्त को बृहस्पतिवार होगा, 12 अगस्त को शुक्रवार, 13-14 को शनिवार-रविवार और 15 अगस्त को पब्लिक हॉलीडे (4 day public holiday) है। ऐसे में इस फिल्म को 5 दिन ऑडियेंस के मुताबिक बहुत ही अच्छे मिलेंगे। इसी वजह से फिल्म के लिए लगभग दो साल पहले ही रिलीज डेट घोषित कर दी गई है। उम्मीद है तब तक कोरोना का असर भी ख़त्म हो जाएगा। लंबे समय से किसी फिल्म को घोषित नहीं किया है। हालांकि ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्मस रिलीज हो रही हैं। पिछले कुछ समय से सभी बड़ी बड़ी फिल्मस जो तैयार थी। वो सभी ओटीटी पर रिलीज़ जो चुकी हैं। इसलिए भी इस फिल्म की डेट दो साल आगे की रखी गई है। कोरोना के बाद से किसी भी बड़ी फिल्म के बनाने की घोषणा नहीं हुई है। ऐसे में आदिपुरूष की घोषणा फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी अच्छा साइन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *