#ShelaRashid: पिता ने बेटी पर आतंकवादी फंडिंग में शामिल होने का आरोप लगाया

JNU में देश विरोधी नारे लगाने और अक्सर देश के खिलाफ बातें बोलकर सुर्खियों में रहने वाली शेहला राशिद  पर टेरर फंडिंग लेकर काम करने (Terror funding allegation on Shehla Rashid) का आरोप लगा है। उनपर ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनके पिता ने लगाया है। जम्मू में डीजीपी (DGP, Jammu-Kashmir) को लिखे एक पत्र में शेहला के पिता अब्दुल राशिद शोरा ने लिखा है कि उनकी बेटी देश विरोधी गतिविधयों में लिप्त हैं और इसकी जांच होनी चाहिए।

पिता का बेटी पर आरोप

डीजीपी को पत्र लिखने के बाद शेहिला के पिता ने मीडिया को कहा कि “ शेहिदा को जम्मू-कश्मीर प्यूपल्स मूवमेंट ज्वाइन (Jammu-kashmir peoples movement) करने के लिए मुझे जहूर वटाली और रशिद इंजीनियर तीन करोड़ रुपये का ऑफर मिला दिया था, इससे मुझे शेहला के देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का पहला इंडिकेशन मिला था। इसको आठ दिन के बाद आना था। इसके आने के बाद मेरे विरोध के बाद भी इसने मुझसे कहा कि वो पार्टी ज्वाइन कर रही है। उस पार्टी उद्घाटन में मैं भी शामिल था। ये देखने के लिए किस किस तरह के लोग पार्टी में शामिल हैं। जब इसकी जांच होगीं तो इसमें जरूर टेरर फंडिंग का मामला निकलेगा”।

फिलहाल राशिद इंजीनियर और जहूर वटाली दोनों जेल में बंद हैं। लेकिन पिता के बेटी पर लगाए आरोपों से साफ हो जाता है कि शेहिदा पर देश विरोधी गतिविधियों के जो आरोप लगते रहे हैं, वो कहीं ना कहीं सही हैं। शाहिदा के पिता ने कहा कि मुझे मालूम था कि ये गलत रास्ते पर जा रही हैं, इन सबसे हमें खुद तो बचाना है ही साथ ही बाकी लोगों को बचाना है। अब इसकी जांच एनआईए और स्थानीय पुलिस करे। दूसरी ओर, शेहला राशिद ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

बीजेपी ने शाहिदा पर कार्रवाई की मांग

जम्मू-कशमीर में बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना ने शेहला राशिद के पिता के इस बयान के बाद कहा कि ये लोग पाकिस्तान से पैसा लेकर राज्य में आतंकवाद झोंक रहे थे। “जम्मू-कशमीर में अलगावादी हुर्रियत कांफ्रेस, जहूर वटाली और टुकडे-टुकड़े गैंग की शेहिदा राशिद जैसे लोगों ने पाकिस्तान से पैसा लेकर राज्य में मौत की दुकाने खोले हुए थे। लेकिन अब इन जैसे लोगों को बक्शा नहीं जाएगा। इस मामले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *