Updates on Farmers agitation: किसानों के आंदोलन का आज महत्वपूर्ण दिन हैं, जहां पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह चंडीगढ़ से दिल्ली आकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे, वहीं, किसान संगठनों और सरकार के बीच भी आज तीसरे दौर की बातचीत होगी। उम्मीद है कि आज किसानों और सरकार के बीच जारी गतिरोध का कोई हल निकलनेगा। किसान संगठन नए कृषि बिल के कुछ प्रावधानों और ख़ासकर एमएसपी को लेकर सरकार से नाराज़ हैं और दिल्ली के बार्डर्स को ज़ाम किए हुए हैं।
विज्ञान भवन में है बैठक
केंद्र सरकार के साथ बैठक के लिए किसान संगठनों के नेता दिल्ली के विज्ञान भवन के लिए निकल गए हैं। फिलहाल 35 संगठनों के प्रतिनिधि इस बातचीत के लिए जा रहे हैं। किसान सगठन के एक नेता ने बैठक में जाने से पहले बताया “हम शिक्षित किसान हैं, हम जानते हैं कि हमारे लिए क्या अच्छा है। हम चाहते हैं कि इन कानूनों को वापस लिया जाए”। किसान चाहते हैं कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी हो। इसके लिए पहले भी विज्ञान भवन में बैठक हो चुकी है। इधर किसान संगठनों और सरकार में बुधवार को वीरवार को होने वाली बैठकों का दौर चलता रहा।
अमित शाह और अमरिंदर सिंह की मुलाकात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने के लिए चंड़ीगढ से पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह दिल्ली पहुंच रहे हैं। दरअसल इस आंदोलन में शामिल ज्य़ादातर किसान पंजाब से हैं। इससे दिल्ली बार्डर पर डटने से पहले ये किसान पंजाब में रेल की पटरियों पर बैठे हुए थे। वहां से ये दिल्ली पहुंचे हैं। ऐसे में अमरिंदर सिंह इन किसानों को बेहतर तरीके से समझा सकते हैं। लिहाजा अमरिंदर सिंह गृह मंत्री से मिलकर किसानों की समस्याओं पर गृह मंत्री के साथ चर्चा करेंगे। इधर, अमित शाह के घर पर भी मंत्रियों के बीच बैठक हुई है। इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, ‘गुरुवार की बैठक में किसानों की चिंताओं पर चर्चा कर उनका समाधान किया जाएगा। सरकार इसके लिए तैयार है। तोमर ने कहा, ‘हम किसानों के साथ बैठक करेंगे जिसमें किसी हद तक समाधान हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ये कानून किसानों के हित में हैं। लेकिन कोई दिक्कत है तो हम उनकी चिंताओं पर चर्चा करने को तैयार हैं।