Hyderabad Election Update: हैदराबाद में आशा के अनुसार बीजेपी ने अभी तक अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। बिहार में सरकार बनाने के बाद बीजेपी की ये दूसरा बेहतर प्रदर्शन है। हालांकि हैदराबाद नगर निगम चुनावों में टीआरएस चुनाव जीतने में सबसे ऊपर रही हैं, लेकिन 47 सीटों की जीत के साथ ही बीजेपी ना सिर्फ दूसरे नंबर पर है। साथ ही उसने औवेसी को उसके गढ़ में धो डाला है। बीजेपी की स्थानपना के बाद ये पहला मौका है। जब उसने हैदराबाद में ना सिर्फ औवेसी को चैलेंज दिया, बल्कि उसे वहां धूल भी चटा दी है। ख़ास बात ये है कि 2016 में बीजेपी ने यहां सिर्फ 4 सीटें ही जीती थी।
चुनाव के अभी तक के नतीजों के अनुसार TRS ने कुल 56 सीटें जीत ली हैं। जबकि बीजेपी 49 सीटों के साथ इससे थोड़ी ही पीछे है। लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। कांग्रेस अभी तक सिर्फ दो सीटें ही जीत पाई हैं। इसके बाद तेंलगाना प्रदेश अध्यक्ष ने अपना इस्तीफा दे दिया है। एआइएमआइएम ने 43 सीटें जीत ली हैं।
बीजेपी ने भी इतनी सफलता की कल्पना नहीं की थी, लेकिन बीजेपी ने अपनी सारी ताकत इस चुनाव में झोंक दी थी। इन चुनावों में बीजेपी ने हिन्दु आइकन योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह और कई बड़े नेताओं को इन चुनावों में उतार दिया था। पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा कई केद्रीय मंत्री और बड़े नेता निगम के चुनावों प्रचार के लिए उतर गए।
चुनावों में बीजेपी को वोटों की गिनती के शुरूआती चरण में काफी आगे चल रही थी। लेकिन बाद में धीरे धीरे वो दूसरे नंबर पर आ गई। हैदराबाद नगर निगम की लड़ाई कितनी महत्वपूर्ण थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई घंटों तक हैदराबाद चुनाव के हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करते रहे।