#Farmersprotest: किसानों के भारत बंद के समर्थन में जुटे सभी विपक्षी दल

Farmers protest update: किसान आंदोलन के जरिए राजनैतिक दल अपनी खोई ज़मीन या अपनी राजनैतिक रोटिंयां सेंकने की कोशिश में हैं। जहां एक ओर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने किसान आंदोलन को खुले तौर पर समर्थन दिया है। वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती भी आंदोलन के समर्थन की घोषणा की है। मंगलवार को होने वाले भारत बंद को भी लगभग सभी विपक्षी पार्टियों ने समर्थन दिया है।

पिछले 12 दिनों से कृषि विधेयक के खिलाफ किसानों ने दिल्ली में आंदोलन किया हुआ है। इस दौरान किसान संगठनों की सरकार से पांच दौर की बात भी हो चुकी है और सरकार ने किसानों की मांग के हिसाब से बिल में संशोधन का आश्वासन भी दिया है। लेकिन अब किसान संगठन बिल के वापस लेने की मांग पर अड़ गए हैं। इसी के तहत किसानों ने मंगलवार, 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है।

पंजाब में विधानसभा चुनाव लड़ चुकी आम आदमी पार्टी ने खुलेआम दिल्ली घेरने की किसानों की मुहिम का समर्थन किया है। सोमवार को खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने किसानों के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लिया।

इससे पहले मायावती (Mayawati) ने भी किसानों के समर्थन में ट्विट किया, ‘तीनों कृषि कानूनों की वापसी को लेकर देश भर में किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस क्रम में उन्‍होंने 8 दिसंबर को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है, इस बंद के लिए बसपा अपना समर्थन देती है और केंद्र से किसानों की मांगों को मानने की भी फिर अपील है।’

इससे पहले कांग्रेस ने भी किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया था, खुद कांग्रेस के कई नेता इस आंदोलन में खुले तौर पर शिरकत कर रहे हैं। हालांकि किसानों ने साफ कर दिया है कि कोई भी राजनैतिक दल इस आंदोलन में शामिल नहीं है। ये सिर्फ किसानों का ही आंदोलन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *