#Farmers protest Update: नए कृषि कानूनों (New Farm Law) के खिलाफ किसानों ने दबाव बढ़ा दिया है। जहां एक ओर किसान दिल्ली जयपुर हाईवे को भी ब्लॉक करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के घर इस मसले को लेकर एक बैठक जारी है। इसमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हैं।
इसके इतर गाज़ियाबाद बार्डर पर बैठे किसानों ने अपना धरना खत्म कर दिया है। केंद्र रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद किसानों ने दिल्ली नोएडा के बीच के रास्तों को खाली कर दिया है।
अमित शाह के घर बैठक
दरअसल पंजाब और लेफ्ट से जुड़े संगठन इस आंदोलन को समाप्त नहीं होने देना चाहते सरकार के बार बार बातचीत के लिए बुलाए जाने और बातचीत करने के बाद भी किसान संगठन समझौते के लिए तैयार नहीं हैं। किसानों के तेज़ होते (Kisan Andolan News) प्रदर्शन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश के बीच एक बैठक हुई है। जिसमें इस मामले पर चर्चा की गई है। बैठक के बाद केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा, ‘दो कदम अगर किसान आगे बढ़ेगा तो दो कदम सरकार आगे बढ़ेगी और इसका हल निकालें। वरना, इन लोगों ने तो 60 साल सिर्फ राजनीति की थी और आज भी ये किसान का इस्तेमाल कर आगे बढ़ना चाहते हैं। हम किसानों और उनके प्रतिनिधियों के संपर्क में हैं और मुझे लगता है कि जल्द ही अगली बैठक होगी।’
पन्नू की भूख हड़ताल
दरअसल किसान आंदोलन अब 18वे दिन में पहुंच गया है। सिंघु और टीकरी समेत अन्य जगहों पर किसानों का प्रदर्शन अब भी जारी है। अपने आंदोलन को तेज करते हुए संयुक्त किसान आंदोलन के नेता कमल प्रीत सिंह पन्नू ने सिंघु बॉर्डर पर 14 दिसंबर को भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की है।