#Coldwave: आने वाले दिनों में बढ़ेगी सर्दी

हिमालय से आ रही ठंडी हवाओं ने पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ा दी है। पिछले दिनों पूरे हिमालय क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश ने ठंड को बढ़ावा दिया और अब पूरे उत्तर भारत में हाड कंपा देने वाली सर्दी पड़ रही है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तर राजस्थान और दिल्ली जैसे इलाकों में कोहरा भी पड़ रहा है (Fog in Delhi, Punjab, Haryana and part of Rajasthan)। पिछले दो तीन दिनों में ही तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस गिर गया है।

मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक अगले कुछ दिनों में भी तापमान नीचे गिरेगा (Temperature would down), जबकि मध्य और दक्षिणी भारत में बारिश हो सकती है (Rain in south and part of Madhya Pradesh and Maharastra)। केरल में तो ज़ोरदार बारिश के आसार हैं। तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 16 से 18 दिसंबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों में जितनी बर्फबारी और बारिश होगी उतना ही मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। विभाग के मुताबिक तो दो-तीन दिनों में उत्तर भारत के तापमान (Temperature) में तीन डिग्री सेल्सियस गिर सकता है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिसंबर का आखिरी हफ्ता काफी सर्द हो सकता है। जबकि पंजाब हरियाणा और राजस्थान में भी तापमान में ख़ासी गिरावट  हो सकती है।

इससे पहले दिल्ली और एनसीआर में सर्दी के कारण लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। जबकि हरियाणा और पंजाब में कोहरे की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है। कोहरे की वजह से फ्लाइट्स भी सुबह के समय देरी से चल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक तापमान इसी स्तर पर रहेगा। लेकिन उससे आगे तापमान और गिर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *