#Corona: जून के बाद एक दिन में सबसे कम संक्रमित मिले

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम हो रही है। पिछले 24 घंटों में तो सिर्फ 18 हज़ार संक्रमित ही पाए गए हैं। जोकि 24 जून के बाद सबसे कम मरीजों का आंकड़ा है। जून के पहले हफ्ते में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हज़ार प्रतिदिन का हुआ था। बड़ी बात ये है कि पिछले 24 घंटों मे 33 हज़ार से ज्य़ादा मरीज ठीक भी हुए हैं। यानि एक्टिव केसज़ में ख़ासी कमी हो रही हैं।

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक 99.50 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, इनमें से 94.89 लाख ठीक हो चुके हैं और अभी तक 1.44 लाख लोग इस महामारी से मारे जा चुके हैं।

वैक्सीन वितरण की तैयारी पूरी

दूसरी ओर वैक्सीन को लेकर सरकार की तैयारियां भी काफी आगे तक जा चुकी हैं। अगले महीने के शुरू में वैक्सीन के आने की उम्मीद बढ़ गई है। ऐसे में इसके स्टोरेज को लेकर राज्य सरकारों को केंद्र सरकार को बताना था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना वायरस की वैक्सीन स्टोरेज के लिए 29000 कोल्ड चेन प्वाइंट्स, 41000 डीप फ्रीजर और 300 सोलर रेफ्रिजरेटर का बंदोबस्त हो चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के मुताबिक “36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने राज्य संचालन समितियों और राज्य कार्य बल की बैठकें भी हो चुकी हैं। दरअसल राज्यों में ये कमेटियां ही वैक्सीनेशन कार्यक्रम की निगरानी और उसको करवाएंगी। इसलिए इन कमेटियों की रिपोर्ट महत्वपूर्ण हैं।

कोरोना वैक्सीन को लेकर सीरम इंस्टिट्यूट की वैक्सीन का डेटा डायरेक्टर जनरल ड्रग कंट्रोलर ऑफ इंडिया के पास पहुंच चुका है, फिलहाल डीजीसीआई के पास तीन वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल के लिए आवेदन आ चुके हैं। इनके डेटा को लेकर समीक्षा चल रही है। उम्मीद है अगले कुछ दिनों में इनमें से कुछ को कुछ वैक्सीन को मंजूरी मिल जाए। फिलहाल दुनिया में फाइज़र की वैक्सीन को अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा ने मंजूरी दे दी है। जबकि मार्डना की वैक्सीन को भी अमेरिका में जल्द मंजूरी मिल सकती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *