Congress leader Jairam Ramesh: ने मांगी Vivek Doval से माफी

Vivek Doval v/s Jairam Ramesh: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के बेटे विवेक डोभाल से माफी मांगी है। इस माफी को विवेक डोभाल ने स्वीकार भी कर लिया। हालांकि जिस मैग्ज़ीन कारवान ने ये लेख छापा था, उसपर मामला चलता रहेगा। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इसी तरह के मामले में स्व. अरूण जेटली से भी माफी मांग चुके हैं।
दरअसल 2019 में एक मैग्ज़ीन कारवान ने विवेक डोभाल के खिलाफ एक लेख छापा था, जिसमें विवेक और उनके पिता एनएसए अजीत डोभाल के खिलाफ काफी बातें लिखी गई थी। इसके बाद इस मैग्ज़ीन में छपे लेख के आधार पर जयराम रमेश ने इन आरोपों को एक प्रेस कांफ्रेंस में दोहरा दिए थे। जोकि बिना आधार के छापे गए थे। इसलिए मामले में नुकसान होता देख जयराम ने विवेक डोभाल से माफी मांग ली है।
विवेक डोभाल ने ही शनिवार को बताया कि जयराम रमेश ने माफी मांगी है और उन्हें माफ भी कर दिया गया है। कांग्रेस नेता ने अपने माफीनामे में कहा है कि उन्होंने डोभाल के खिलाफ एक बयान दिया था और जोश-जोश में उनके खिलाफ कई आरोप जड़ दिए थे। ऐसा चुनावी माहौल में हुआ था। जयराम ने कहा, “मुझे यह बात माननी होगी।”
एक आपराधिक मामले में विवेक डोभाल ने आरोप लगाया कि पत्रिका जानबूझकर उनकी छवि खराब करने के लिए इस तरह के लेख छाप रही थी और उनका बदनाम कर रही है। उन्होंने कहा था कि मैगजीन यह सब उनके पिता अजीत डोभाल से खुन्नस निकालने के चक्कर में कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *