प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर नौ करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की अगली किस्त भेजेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों से सीधा संवाद भी करेंगे। इस योजना के तहत गरीब किसानों को सरकार सालाना छह हज़ार रुपये की मदद देती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुल 18 हज़ार करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजेंगे।
इस योजना के तहत सरकार ने चालू वित्त वर्ष की पहली किस्त अप्रैल में किसानों को दी थी। इससे कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन से प्रभावित किसानों को मदद पहुंचाई गई थी। इसके बाद सरकार ने अगस्त में दूसरी किस्त जारी की थी। इसके बाद अब उन्हें इस योजना की तीसरी किस्त मिलने जा रही है।
यहां देखें पीएम का लाइव भाषण..
कैसे जाने कि आपके खाते में आ गया है पैसा
अगर आपको पिछली बार भी पीएम किसान योजना के पैसे मिले थे तो आपको आगे आने वाले दिनों में मिलने वाले पैसे का इंतज़ार होगा। लेकिन पैसा आपके खाते में आया या नहीं इसके बारे में जानने के लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है। बस आपको पीएम किसान की आधाकारिक वेबसाइट पर बेनिफिशरी कॉलम में जाकर अपना आधार नंबर, अपना मोबाइल नंबर या फिर अकाउंट नंबर किसी से भी आपके खाते में ट्रांसफर हुई रकम का स्टेट जान सकते हैं।
उधर दूसरी ओर कुछ किसान संगठन कृषि बिल को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव डालने के लिए धरने प्रदर्शन पर बैठे हुए हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री किसानों से संवाद भी करेंगे। जैसा कि उन्होंने अपने पिछले भाषण में कहा भी था।