India Corona update: कोरोना को लेकर बेशक अंतरराष्ट्रीय जगत में हड़कंप मचा हुआ हो, लेकिन देश में कोरोना मामले में एक बहुत ही अच्छी ख़बर सामने आई है, दरअसल पिछले 24 घंटों में कोरोना से सिर्फ 300 लोगों की मौत ही हुई है। जोकि पिछले छह महीनों में सबसे कम है। साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में भी कोई बहुत इज़ाफा नहीं देखा जा रहा है। पिछले करीब दो हफ्तों से रोज़ाना 20 से 30 हज़ार के बीच में ही कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं।
उधर ब्रिटेन और दक्षिणी अफ्रीका में कोरोना वायरस (COVID-19) का जबसे नया रूप सामने आया है, तभी से पूरी दुनिया में हडकंप मचा हुआ है। दुनिया के काफी देशों ने ब्रिटेन और दक्षिणी अफ्रीका से फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है और इन देशों से अपनी सीमाएं बंद कर ली हैं।
भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप फिलहाल कम नज़र आ रहा है। पिछले चार हफ्तों से रोजाना सामने संक्रमितों से ज्य़ादा ठीक होने वाले मरीज़ों का सिलसिला बना हुआ है। इससे देश में कोरोना के एक्टिव केस में काफी कमी आई है। साथ ही पिछले 24 घंटों में छह महीनों में पहली बार एक दिन में कोरोना से 300 से कम लोगों की मौत हुई है। जोकि काफी कम है। पिछले 24 घंटे में 22 हजार 272 मामले सामने आए और 251 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 22 हजार 274 मरीज ठीक हुए। वहीं आठ लाख 53 हजार 527 सैंपल टेस्ट हुए। फिलहाल देश में 2.81 लाख एक्टिव केस हैं।
हालांकि केरल में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले कुछ समय से वहां रोज़ाना 5 से 6 हज़ार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। दूसरी ओर महाराष्ट्र के धारावी में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं है। इससे देश में कोरोना को लेकर हो रहा भय कम हुआ है। साथ ही लोग पहले के मुकाबले काफी सावधानी भी बरत रहे हैं।