New corona strain in Kerala: कोरोना ने केरल में बदला अपना स्वरूप?

Corona update: भारत में भी अब कोरोना वायरस के बदले हुए रूप के मरीज मिलना शुरू हो गए हैं। हालांकि ये अभी पता नहीं लगा है कि वायरस ने अपने स्वरूप में देश के भीतर ही बदलाव किया है या फिर ये किसी दूसरे देश से यहां आया है। केरल में जो वायरस मिला है, उसका स्वरूप भारत में मिलने वाले वायरस से अलग है। फिलहाल केरल सरकार ने पूरे राज्य में इसको लेकर सर्वे कराने का फैसला किया है।
दरअसल पिछले कुछ समय में केरल में कोरोना वायरस के मरीज़ों में अचानक उछाल आना शुरू हो गया था। पिछले दो महीनों से राज्य में रोज़ाना 5 से 6 हज़ार मरीज़ सामने आ रहे हैं। जबकि सितंबर में राज्य में सिर्फ 2 से 3 हज़ार मरीज़ ही आ रहे थे। लेकिन पहले ये सामान्य लग रहा था। लेकिन अब जब बाकी देश में मरीज़ों की संख्या कम हो रही है तो केरल में मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। अब तो केरल में सभी राज्यों में सबसे ज्य़ादा 64 हज़ार कोरोना एक्टिव केस हैं। इसको देखते हुए राज्य सरकार ने जब इसकी जांच कराई तो पता चला कि कोरोना वायरस ने राज्य में अपना स्वरूप बदला है। कोझिकोड़ में हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से कराए गए सर्वे में कोरोनावायरस के स्ट्रेन में बदलाव देखा गया है। अब राज्य सरकार ये सर्वे पूरे केरल में कराने जा रही है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा के मुताबिक “वायरस के स्ट्रेन में मामूली बदलाव देखा गया है। हालांकि, यह बदलाव UK में मिले नए स्ट्रेन जैसा नहीं है। उन्होंने बताया कि स्ट्रेन में आए बदलाव पर एक्सपर्ट रिसर्च कर रहे हैं”।
ब्रिटेन से कोरोना संक्रमित पहुंचे केरल
केरल में ब्रिटेन से कई कोरोना संक्रमित मरीज पहुंचे है। शैलजा के मुताबिक अभी तक UK से 8 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन लोगों के सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे भेजे गए हैं, जहां इसकी जांच हो रही है, कहीं ये ब्रिटेन वाला वायरस तो नहीं है।
वायरस का बदलता स्वरूप
दरअसल वायरस अपने आप को बचाने के लिए लगातार अपना स्वरूप बदलने की कोशिश करता रहता है, ताकि वो ज्य़ादा संख्या में पनप सकें। ये वायरस का स्वभाव होता है। केरल में कोरोना मामले तेज़ी से बढ़ने के बाद अब राज्य सरकार ने पिछले 14 दिनों में यूरोप के किसी भी देश से आए सभी यात्रियों का टेस्ट कराने का फैसला किया है। साथ ही यूरोप से आने वाले यात्रियों को कंपलसरी क्वारेंटाइन किया जाएगा। इनके संपर्क वालों का भी कोरोना टेस्ट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *