TeamIndia: बिना मास्क के शॉपिंग करते दिखे विराट-पांड्या

Indian Cricket Team:  भारतीय क्रिकेट के आस्ट्रेलियाई दौर पर टीम सदस्यों के कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने की ख़बरें बार बार आ रही हैं। हालांकि इस दौरान पूरी भारतीय टीम कोरोना टेस्ट में नेगेटिव आ गई है और अगले टेस्ट मैच के लिए सिडनी पहुंच भी गई हैं। हालांकि इस दौरान टीम ने उनके साथ खराब व्यवहार की शिकायत भी की है। इस दौरान कप्तान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की सिडनी में बिना मास्क के शॉपिंग की तस्वीरें भी सामने आईं हैं। इससे पहले भारतीय टीम के पांच सदस्यों के बाहर रेस्रां मे खाना खाने की तस्वीरें भी आई थी। जिसके बाद काफी बवाल मिला था।

आस्ट्रेलिया मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम ने कई बार बॉयो ब्रिच किया है। यानि भारतीय टीम ने कोविड प्रोटोकॉल के खिलाफ आम लोगों से मुलाकात की। सार्वजनिक स्थानों पर गए वहां खाना भी खाया। इसको लेकर आस्ट्रेलिया के अख़बारों में भारतीय टीम के सदस्यों की फोटो प्रकाशित हो रही हैं।

कुल मिलाकर भारतीय टीम के कुछ सदस्यों ने कोविड प्रोटोकॉल तोड़ा है। पहले केस में विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भी सिडनी में शापिंग करते हुए दिखे थे। वहां उन्होंने फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई थी, वो भी बिना मास्क के। यही फोटोज़ अब इन खिलाड़ियों के लिए परेशानी का सबब बन गई हैं।

इसके बाद एडिलेड में एक रेस्रां में भारतीय टीम के पांच प्लेयर देर रात खाना खाते हुए दिखे थे। रोहित शर्मा, रिषभ पंत, शुभमन गिल, नवदीप सैनी और पृथ्वी शॉ की फोटो आस्ट्रेलियाई मीडिया में छपी थी। इसके बाद इन लोगों पर “बॉयो बबल” को तोड़ने का आरोप लगा था।

सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया ने वेबसाइट क्रिकबज के साथ लिखा है। यदि आप स्टेडियम में फैंस को एंट्री देते हैं। फैंस को आप इंट्री देते हैं और हमें होटल में क्वारंटीन कर देते हैं तो ये हमारे साथ तो जू के जानवरों जैसा व्यवहार है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *