Boris Jonson: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कोरोना आपदा के कारण अपना भारत दौरा रद्द कर दिया है। उन्होंने भारत के गणतंत्र दिवस पर चीफ गेस्ट के तौर पर आना था। लेकिन कोरोना के नए स्ट्रेन के कारण उनके देश में लॉकडाउन लग गया है। लिहाजा उन्होंने अपने देश की जरूरतों को देखते हुए, अपना दौरा रद्द कर दिया है।
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, बोरिस जॉनसन ने मंगलवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को खेद जताते हुए कहा कि वे इस महीने भारत नहीं आ पाएंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण उनके देश में दोबारा लॉकडाउन लगाया गया है। चुंकि ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन फैल गया है। इसलिए मेरा देश में रहना जरूरी है। इससे वे यहां के हालात पर ध्यान दे पाएंगे।
बोरिस जॉनसन ने ये भी कहा कि उम्मीद है कि वो जल्द ही भारत आएंगे। उन्होंने कहा कि जी-7 समिट से पहले भारत का दौरा करेंगे। इस समिट में ब्रिटेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास तौर से बुलाया है।
ब्रिटेन में लॉकडाउन
ब्रिटेन में कोरोना इन कहर मचाया हुआ है, ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने से वहां लॉकडाउन लगा दिया गया है। वहां स्कूल, कॉलेज बंद हैं और वहां से दुनियाभर के देशों में फ्लाइट्स बंद हैं। दरअसल ब्रिटेन में अस्पतालों में कोरोना पेंशेट के लिए जगह बड़ी मुश्किल से मिल रही है। इसलिए वहां लॉकडाउन लगाया गया है।