Lockdown in Britain: देश में बेशक कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन दुनिया में ऐसा नहीं है। ख़ासकर ब्रिटेन में वहां की सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कैबिनेट की आपात बैठक के बाद वहां लॉकडाउन की घोषणा की। कोरोना के नए वेरिएंट के कारण ब्रिटेन में तेज़ी से मामले बढ़ें है और वहां के अस्पतालों में जगह नहीं बची है। इसी को देखते हुए ब्रिटेन की सरकार ने लॉकडाउन लगाया है।
नए वायरस से मौतें बढ़ी
इससे पहले ब्रिटेन में मार्च में कोरोना के कारण लॉकडाउन लगाया गया था। जॉनसन ने कैबिनेट बैठक के बाद कहा कि इंग्लैंड में नए वेरिएंट तेज़ी से फैल रहा है। लिहाजा लॉकडाउन किया जा रहा है। इससे पहले ब्रिटेन के चिकित्सा विशेषज्ञों ने कोरोना के नए वेरिएंट के फैलने पर चिंता जताई थी और इसे खतरे की घंटी बताया था। दरअसल ब्रिटेन में कोरोना के नए वेरिएंट के चलते मौत में 20 परसेंट की बढ़ोतरी हो गई है।
लॉकडाउन का ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा है कि वायरस ने अपने हमले का तरीका बदल दिया है, ऐसे में हमें भी सजग और सतर्क हो जाना चाहिए। इससे निपटने के लिए हमें अपनी सुरक्षा के तरीकों में बदलाव की भी जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना का नया वेरिएंट देश में तेजी से पांव फैला रहा है। उन्होंने कहा कि लंदन में नए वेरिएंट की गिरफ्त में 60 परसेंट से अधिक लोग आ चुके हैं।
फरवरी तक रहेगा लॉकडाउन
प्रधानमंत्री जॉनसन ने कहा कि देश में लागू नया लॉकडाउन फरवरी के मध्य तक लागू रह सकता है। ब्रिटेन के नए लॉकडाउन के तहत वहां सभी स्कूल बंद रहेंगे। लोगों को घरों में ही रहना होगा और सिर्फ जरूरी काम से ही निकलने दिया जाएगा। आवश्यक सामान खरीदने के लिए लोग घरों से निकल सकते हैं, अगर घर से काम नहीं कर पा रहे हैं तो दफ्तर जा सकते हैं। सभी गैर-जरूरी दुकानें और हेयरड्रेसर जैसी पर्सनल केयर सर्विस बंद रहेंगी, और रेस्तरां केवल पार्सल सुविधा रहेगी।