हरेन्द्र नेगी
Tourist in Uttrakhand: बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए चन्द्रशिला टाॅप तक पहुंच रहे पर्यटक
कड़ाके की ठंड के बावजूद भारी संख्या में पर्यटक स्थल पहुंच रहे सैलानी
सैलानियों ने कहा, पर्यटक स्थलों को विकसित करने की जरूरत
रुद्रप्रयाग के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी जारी है। हिमालयी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी से निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तृतीय केदार तुंगनाथ से एक किमी ऊपर स्थित चंद्रशिला में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी का आंनद लेने के लिए भारी संख्या में पर्यटक तुंगनाथ और चंद्रशिला पहुँच रहे हैं।
हिमालयी क्षेत्रों में इन दिनों जमकर बर्फबारी हो रही है। इस बर्फबारी का असर निचले क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। जहां ठंड से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है। मिनी स्वीजरलैंड चोपता दुगलबिट्टा से 4 किमी ऊपर स्थित चंद्रशिला में इन दिनों बर्फबारी जारी है। अत्यधिक ऊंचाई पर होने के कारण चंद्रशिला में बर्फबारी होती रहती है। तुंगनाथ जाने वाले पर्यटक एक किमी का पैदल ट्रेक करके बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए चंदर्शिला पहुँच रहे हैं।
स्विटजरलैंड के नाम से विख्यात पर्यटक स्थल चोपता में इन दिनों हो रही बर्फबारी से पर्यटकों के चेहरे खिले हैं। कड़ाके की ठंड के बावजूद भी घुमक्कड़ी के शौकीन लोग कपाट बंद होने के बावजूद भी तुंगनाथ मन्दिर परिसर तक पहुंच रहे हैं। कुछ अति उत्साही लोग भारत में सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित तुंगनाथ मन्दिर की उच्चतम छोटी चन्द्रशिला टॉप तक पहुंच रहे हैं।