Vaccine Update: कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के साथ ही सरकार ने इसको लांच करने की तैयारी पूरी कर ली है। उम्मीद है कि केंद्र सरकार उतरायण यानि 13 या 14 तारीख को कोरोना वैक्सीनेशन शुरू कर दे। जानकारी के मुताबिक दो वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी से पहले ही केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन का पूरा खाका तैयार कर लिया था। दरअसल भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम चलाने जा रहा है। इसमें पहले तीन से चार महीनों में कम से कम 30 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगने जा रही है। इस लिहाज से सरकार का वैक्सीनेशन का प्लेटफार्म तैयार हो गया है। वैक्सीनेशन को लेकर एक बार ड्राई रन भी हो चुका है। राज्यों की पूरी मशीनरी भी इसके लिए तैयार हो चुकी है। अब बस सरकार के वैक्सीनेशन प्रोग्राम लांच करने की देर है। मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक बैसाखी वाले दिन से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।
स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि “सरकार अगले दस दिनों में वैक्सीनेशन शुरू करने की तैयारी में हैं। ड्राई रन के आधार पर जो डेटा हासिल हुआ है, उसके हिसाब से हम अगले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन शुरू कर सकते हैं। भूषण ने कहा कि हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि ये प्राथमिकता वाला ग्रुप है। इन सबका डेटा पहले से ही को-विन वैक्सीन डिलिवरी मैनेजमेंट सिस्टम पर मौजूद है।
भूषण ने बताया कि जब वैक्सीनेशन शुरू होगा तो टीका लगवाने वालों और लगाने वालों को गाइड करने के लिए 12 भाषाओं में SMS भेजे जाएंगे। टीका लगवाने वालों को हर डोज के बाद QR कोड बेस्ड सर्टिफिकेट दिया जाएगा और उनकी यूनीक हेल्थ ID भी डिजिटली जनरेट होगी।
दरअसल इन दिनों पौष मास चल रहा है, सनातनी परंपरा के हिसाब से कोई भी नया या अच्छा काम उत्तरायण में शुरू करना चाहिए। उत्तरायण बैसाखी से शुरू हो रहा है। वैक्सीनेशन का कार्यक्रम भी इसी तरह से ही आगे बढ़ रहा है कि वो बैसाखी से एक या दो दिन आगे पीछे रह सकता है। लिहाजा सरकार बैसाखी से ही ये शुरू कर सकती है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तो पहले ही घोषित कर दिया था कि वो अपने राज्य में वैक्सीनेशन बैसाखी से शुरू करेगे।
देश में 4 जगह स्टोर होगी वैक्सीन
भूषण के मुताबिक देश में 4 प्राइमरी वैक्सीन स्टोर होंगे। ये करनाल, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में हैं। इन वैक्सीन स्टोर से वैक्सीन राज्यों में बने 37 स्टोर में जाएगी। वहां से ये वैक्सीनेशन सेंटर में जाएगी। जहां वैक्सीन लगाई जा रही होगी।
सीरम की वैक्सीन की 4 करोड़ डोज़ तैयार
बेशक शुरू में सरकार तीन करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाने की तैयारी कर रही हो, लेकिन सीरम की चार करोड़ डोज़ फिलहाल तैयार हो चुकी हैं। सीरम इंस्टीट्यूट के टीके की क्वालिटी भी जांच ली गई है। कंपनी ने दावा किया है कि जनवरी के पहले हफ्ते तक वो 10 करोड़ डोज़ का उत्पादन कर लेंगे। इसमें से पांच करोड़ सैंपल की क्वालिटी जांचने का काम पूरा हो गया है। इनकी जांच हिमाचल प्रदेश के कसौली स्थित सेंट्रल ड्रग लेबोरेटरी में की गई। जांच में वैक्सीन को लोगों को लगाए जाने के लिए सही पाया गया है। इनपर मुहर लगने के बाद इनमें से तीन करोड़ डोज सीधे तौर पर भारत को मिलेंगी। दो करोड़ डोज विश्व स्वास्थ्य संगठन को दी जानी है, जिनमें से एक करोड़ डोज विश्व स्वास्थ्य संगठन अपनी ओर से भारत को मुफ्त में देगा। इस तरह भारत के लिए चार करोड़ डोज बिल्कुल तैयार हैं।