Riots in America: जैसा की आशंका थी कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन की औपचारिक घोषणा के समय हंगामा हो सकता है। वैसा ही हुआ वाशिंगटन में अमेरिकी संसद पर इस घोषणा से पहले डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने हमला कर दिया। भीड़ संसद में घुस गई और वहां उन्होंने तोड़फोड़ मचा दी। अचानक हुए इस हमले से कैपिटल हिल में बैठे सांसद घबरा गए। इस हमले में अभी तक चार लोगों की मौत भी हो चुकी है।
डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों का हमला
दरअसल अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों के बाद 3 नवंबर को नए राष्ट्रपति की औपचारिक घोषणा की जानी थी। उन्हों दोनों सदनों के सांसदों की उपस्थिति में सर्टिफिकेट जारी किया जाता है। लेकिन इस प्रक्रिया के दौरान ही भीड़ ने हमला कर दिया। बाद में सांसदों को पुलिस प्रोटेक्शन में सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया। जिस समय हमला हुआ उस समय अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस अध्यक्ष की कुर्सी पर थे। परंपरा के मुताबिक उनकी अध्यक्षता में ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को पूरा किया जाना था। लेकिन इस दौरान ही भीड़ का संसद पर हमला हो गया। हमला इतना अचानक था कि शुरूआत में तो पुलिस भी कुछ समझ नहीं पाई। साथ ही लोगों की तादाद भी बहुत ज्य़ादा थी। जिसे पुलिस काबू नहीं कर पाई।
इस दौरान ट्रंप समर्थकों की पुलिस से झड़प भी हुई है जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है। इस हिंसा में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। इसको देखते हुए वाशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लगा दिया गया है। हिंसा को देखते हुए वाशिंगटन में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
ट्रंप और बाइडन के बीच बहस
इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर राष्ट्रपति चुनाव में बाइडन पर धांधली करने का आरोप लगाया। इसके बाद ट्रंप को जवाब देते हुए बाइडन ने कहा कि वो संविधान की रक्षा करें और इस तरह की घेराबंदी को खत्म करें। उन्होंने ट्रंप समर्थकों के हंगामे को भी अमेरिकी संविधान पर हमला करार दिया है। उन्होंने इसको अमेरिकी इतिहास का बुरा दिन बताया है।
बाइडन ने कहा है कि कुछ लोग न सिर्फ चुनाव के परिणाम को नहीं मान रहे हैं बल्कि कानून की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक तरफ जहां बाइडन ने ट्रंप को अपने समर्थकों को शांत करने की अपील की है वहीं ट्रंप ने कहा है कि वो हार नहीं मानने वाले हैं।
ट्रंप का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड
ट्विटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है। जबकि यूट्यूब और अन्य अकाउंट्स ने कैपिटल हिल पर हमले की विडियो भी डिलीट कर दी है।