Cricket Test: दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने अपने दो विकेट खो दिए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल आउट हो चुके हैं। कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा क्रिज पर थे। अंतिम स्कोर 96 पर दो विकेट है। अब कल रहाणे और पुजारा बैटिंग के लिए आएंगे।
India Tour Update: शुभमन गिल अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ने के बाद हुए आउट, पहली जोड़ी आउट हो चुकी है। इससे पहले रोहित भी आउट हो गए थे।
#IndiaTour: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा आउट हो गए हैं। भारत को एक अच्छी शुरूआत रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने दी थी। लेकिन रोहित 26 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इससे पहले दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 338 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने एक विकेट गंवाकर 70 से ज्यादा रन बना लिए। फिलहाल, शुभमन गिल बेटिंग कर रहे हैं।
विदेशी जमीन पर पहली बार टेस्ट में ओपनिंग कर रहे रोहित शर्मा 26 रन ही बना सके। उन्हें हेजलवुड ने कॉट एंड बोल्ड किया।
इससे पहले भारत के गेंदबाजों में बाद में बेहतरीन बॉलिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 338 रन पर समेट दिया। एक समय ऑस्ट्रेलिया 206 रन पर दो विकेट पर खेल रहा था। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 27वां शतक बनाया। इसी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के लीजेंड सर गैरी सोबर्स (26) को पीछे छोड़ दिया है। वहीं रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने फिर एक बार सही समय पर विकेट लिए। उन्होंने विकेट तो दो ही लिए, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मिडिल ऑर्डर को धराशाही किया। कैमरून ग्रीन बिना खाता खोले वापस लौटे। उन्हें बुमराह ने LBW किया। इसके बाद कप्तान टिम पेन को एक रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।
जडेजा ने 4 विकेट लिए
इसी बीच जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट लिए। पहले मार्नस लाबुशेन को 91 रन पर अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट करा दिया। उन्होंने टेस्ट करियर की 9वीं फिफ्टी लगाई। साथ ही स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप भी की। जडेजा ने मैथ्यू वेड (13) को जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पैट कमिंस और नाथन लियोन को खाता भी नहीं खोलने दिया। कमिंस बोल्ड हुए, जबकि लियोन को LBW किया।