#INDvsAUS: ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरिज में भारतीय टीम को झटके पर झटका लग रहा है, तीन दिन बाद 15 जनवरी से ब्रिस्बेन में होने वाले टेस्ट से भारत के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टीम से बाहर हो गए हैं। इससे पहले छह खिलाड़ी पहले ही टीम से बाहर हो चुके हैं। न्यूज एजेंसी के मुताबिक बुमराह को पेट के निचले हिस्से की मांसपेशियों (एब्डोमिनल स्ट्रेन) में खिंचाव है।
टीम से छह खिलाड़ी बाहर
इससे पहले हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, लोकेश राहुल और मोहम्द शमी भी विभिन्न चोटों के कारण सीरिज से बाहर हो चुके हैं। इस पूरी सीरिज में ही भारतीय टीम के विभिन्न खिलाड़ी बार बार चोटिल हो रहे हैं। पिछला मैच बचाने वाले आर अश्विन भी कमर में दर्द से परेशान हैं। हालांकि मैच खेलने के लिए फिट हैं। दूसरी ओर रिषभ पंत भी चोटिल हैं।
टीम सूत्रों के मुताबिक बुमराह की जगह टी नटराजन और जडेजा की जगह शार्दूल ठाकुर को चौथे टेस्ट में खिलाया जा सकता है। ऋषभ पंत बतौर बल्लेबाज खेल सकते हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक अधिकारी के मुताबिक ने बताया कि स्कैन रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह एब्डोमिनल स्ट्रेन से जूझ रहे हैं। ऐसे में BCCI नहीं चाहती कि इंग्लैंड दौरे से पहले वो ज्य़ादा चोटिल हों। इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी में टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। बुमराह की जगह नटराजन टीम में शामिल हो सकते हैं।
रिषभ पंत खेलेंगे बल्लेबाज बनकर
अगर हनुमा विहारी की चोट के कारण उन्हें भी टीम से बाहर जाना पड़ेगा तो उनके के रिप्लेसमेंट के तौर ऋद्धिमान साहा या मयंक अग्रवाल में से किसी एक को टीम में रखा जाएगा और रिषभ पंत बल्लेबाज के तौर पर टीम में शामिल होंगे। इससे पहले भी विकेटकीपर पंत को भी चोट लग गई थी और उन्होंने आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में विकेटकीपिंग नहीं की थी। उनकी जगह साहा ने विकेटकीपिंग की थी। इसी वजह से अगर विहारी चोट के कारण टीम में नहीं शामिल हो पाते तो रिषभ बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में खेलेंगे।