#VaccineRollOut: दिल्ली और बाकी जगहों पर पहुंच रही है वैक्सीन की डोज़

#Vaccination:16 तारीख से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन से पहले वैक्सीन की डोज़ सरकार को मिलना शुरू हो गया है। डोज़ की पहली खेप सोमवार रात को पुणे के सीरम इंस्टिट्यूट से निकलकर देश के विभिन्न स्थानों पर भेजी गई।

वैक्सीन का पहला कंसाइनमेंट दिल्ली के हवाई अड्डे पर उतरा
दिल्ली एयरपोर्ट पर वैक्सीन को उतारते हुए एयरक्राफ्ट कर्मी

Serum की CoviShield की सबसे पहली खेप दिल्ली रवाना हुई। कंपनी से पुणे अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट तक वैक्‍सीन के तीन ट्रक पहुंचाये गए हैं। इन ट्रकों में आई वैक्‍सीन आठ फ्लाइट्स से देश के 13 अलग-अलग हिस्सों में पहुंचायी जा रही है। जो कंपनी वैक्सीन के ट्रांसपोटेशन को देख रही है, उस एस बी लॉजिस्टिक के एमडी संदीप भोसले ने बताया, वैक्‍सीन की पहली फ्लाइट देश की राजधानी दिल्ली के लिए रवाना होगी।

कंपनी ने वैक्‍सीन को  दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में  भेजने का कार्य  एस बी लॉजिस्टिक कंपनी को सौंपा गया  है।  ये कंपनी  अपने रेफ्रिजरेटर वाले ट्रकों से कोरोना वैक्‍सीन को देश के विभिन्‍न स्‍थानों तक पहुंचाएगी।

 

सरकार की ओर से पुणे की  सीरम इंस्टीट्यूट को 11 मिलियन (1 करोड़ 10 लाख) कोविशील्ड वैक्सीन का ऑर्डर मिला है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस  शुरुआती तौर पर कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 200 रुपये प्रति डोज रखी गई है। केंद्र सरकार ने घोषणा की है कि 16 जनवरी से पूरे देश  में कोरोना वैक्‍सीनेशन की  शुरुआत होगी। DCG की ओर से दो कोरोना वैक्‍सीन को आपातकालीन प्रयोग की मंजूरी दे दी गई है। इसमें ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *