Vaccination Update: देश में 16 जनवरी से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर तैयारियां पूरे ज़ोरों पर है, CoviShield के बाद अब Covaxine भी वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचने लगी है। देश में जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल और असम से लेकर गुजरात तक कोने-कोने में वैक्सीन पहुंचाने का काम बहुत तेज़ी से चल रहा है। पहली स्वदेशी वैक्सीन Covaxine की खेप भी बुधवार को देश के 11 बड़े शहरों को पहुंचा दी गई। पुणे के Serum Institute की वैक्सीन कोविशील्ड की खेप देश के 13 बड़े शहरों में पहले ही पहुंच चुकी है।
अब बड़े शहरों से छोटे शहरों और जिला मुख्यालयों तक वैक्सीन को सुरक्षित पहुंचाने का काम चल रहा है। स्वदेशी टीका कोवैक्सीन विकसित करने वाली हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने बताया कि सरकार से 55 लाख डोज का ऑर्डर मिलने के बाद उसने बुधवार को वैक्सीन की पहली खेप रवाना कर दी। इसके साथ ही कंपनी ने 16.5 लाख डोज सरकार को दान करने की घोषणा की है।
कंपनी ने बताया कि बुधवार तड़के वैक्सीन को विमानों के जरिये असम के गुवाहाटी, पटना, दिल्ली, कुरुक्षेत्र, बेंगलुरु, पुणे, भुवनेश्वर, जयपुर, चेन्नई और लखनऊ भेजा गया। अब इन शहरों से छोटे शहरों और जिला मुख्यालयों को वैक्सीन पहुंचाने का काम शुरू हो गया है।
सरकार ने घोषणा की है कि सबसे पहले वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर को मुफ्त लगाई जाएगी। दिल्ली में टीकाकरण के 89 केंद्र स्थापित किए गए हैं। उधर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कोविशील्ड वैक्सीन के 94,000 डोज की पहली खेप पहुंची। इन्हें भोपाल से सटे आठ जिलों में पहुंचाया जाएगा। केरल के कोच्चि में गो एयर के विमान से वैक्सीन की पहली खेप पहुंची। अगली खेप तिरुअनंतपुरम पहुंचाई गई है। भारत दुनिया के उन पांच देशों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने खुद की वैक्सीन विकसित की है। भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन भारत की खुद क विकसित की गई वैक्सीन है।