#CoronaUpdate: देश में बेशक कोरोना के मामले कम हो रहे हों, लेकिन दुनिया में कोरोना का खौफ बढ़ रहा है, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा रोज़ाना 4 हज़ार के आसपास आ गया है। जबकि यूरोपीय देशों में भी कोरोना कहर बरपा रहा है। हालांकि भारत में केरल और महाराष्ट्र को छोड़कर बाकी सभी राज्यों में अब कोरोना के केस 1000 से कम हो गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो देश में कुल 15 हजार 903 नए मरीजों मिले हैं। इनमें से इनमें से आधे से ज्य़ादा यानि 8000 से ज्य़ादा मरीज़ तो केरल और महाराष्ट्र में ही पाए गए हैं। जबकि 10 हजार 616 मरीज कुल मिलाकर पांच राज्यों केरल, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु में पाए गए। यह लगातार तीसरा दिन था, जब नए मरीजों की संख्या 17 हजार से कम रही। इससे पहले 9 जनवरी को 18 हजार 453 मरीज मिले थे। दूसरी ओर ठीक होने वाले मरीज़ों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को 17 हजार 747 मरीज ठीक हुए, हालांकि 200 लोगों की मौत भी हो गई है।
दूसरी ओर अमेरिका में वैक्सीनेशन ड्राइव के बावजूद संक्रमण ही नहीं, बल्कि मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटों में वहां 4 हज़ार से ज्य़ादा लोगों की मौत कोरोना के कारण हो चुकी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में अब तक कुल मिलाकर 3.89 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को दो लाख 22 हजार के करीब नए मामले भी सामने आए। अमेरिका में वैक्सीनेशन का काम तेज़ी से चल रहा है। वहां अभी तक करीब 9 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
यूरोपीय देशों में सख्ती बरकरार
ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड जैसे देशों में कोरोना के कारण सख्ती बरकरार है। इधर नीदरलैंड्स सरकार ने कहा है कि देश में जो पाबंदियां लागू हैं, उनमें किसी तरह की ढील नहीं बरती जाएगी। सरकार ने साफ कर दिया है कि लोगों को पांबदियों का सख्ती से पालन करना होगा। ब्रिटेन में तो फरवरी तक लॉकडाउन बढ़ा हुआ है। बाकी यूरोपीय देश भी अपने देश में कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर सख्ती बरत रहे हैं।