#GabbaTestUpdate: पहले दिन का खेल खत्म होने पर आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट खोकर 274 रन बना लिए हैं। फिलहाल टिम पेन और कैमरून ग्रीन क्रीज पर टिके हुए हैं। जहां दोनों ने 61 रन का साझेदारी निभा ली है। वहीं भारतीय गेंदबाज़ आस्ट्रेलिया पर शुरूआत के बाद कोई दबाव बनाते नहीं दिखे हैं।
#GabbaTestUpdate: नटराजन ने अपने पहले टेस्ट में एक ख़ास विकेट ले लिया है। उन्होंने लाबुशेन को 108 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इससे पहले पूरी टेस्ट सीरिज में लाबूशेन ने भारतीय टीम को परेशान करके रखा है। इस टेस्ट में भी उन्होंने शतक जड़ आस्ट्रेलिया को मज़बूत स्कोर की ओर बढ़ा दिया है। फिलहाल आस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 250 रन पर 5 विकेट हो गया है। टिम पेन और कैमरून ग्रीन विकेट पर टिके हुए हैं।
#GabbaTestUpdate: खतरनाक दिख रही भागीदारी टूट गई है। फिलहाल आस्ट्रेलिया के 4 विकेट 200 रन पर गिर गए हैं। नटराजन ने अपने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में इस भागीदारी को तोड़ा। मैथ्यू वेड को उन्होंने कैच आउट करा दिया है। लाबुशेन और वेड के बीच 113 रन की भागीदारी हुई। फिलहाल ख़तरनाक दिख रहे लाबुशेन विकेट पर हैं।
#GabbaTest: भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट मैच में बेहतर शुरूआत की है, भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज़ों को 104 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया है। हालांकि पहले दो विकेट भारतीय गेंदबाजों ने महज 17 रन पर ही ले लिए थे। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए लाबुशाने और स्मिथ के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई। फिलहाल आस्ट्रेलिया का स्कोर 110 रन पर तीन विकेट चल रहा है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसे गाबा भी कहते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।
वार्नर फिर हुए जल्दी आउट
भारत में टी-20 मैचों में अक्सर कमाल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर टेस्ट मैच में एक बार फिर से नाकाम रहे। पिछले मैच में नस्लभेदी टिप्पणियों से परेशान रहे मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट किया। सिराज ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के हाथों उनको स्लिप में कैच करा दिया। आस्ट्रेलिया का पहला विकेट मात्र 4 चार के कुल स्कोर पर गिर गया था। आस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर मार्कस हैरिस को स्पेल की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने वॉशिंग्टन सुंदर के हाथों कैच करवाया। महज 5 रन बनाकर हैरिस आउट हुए। भारत को तीसरा विकेट वॉशिंग्टन सुंदर ने दिलाया, उन्होंने स्टीव स्मिथ को 36 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
भारतीय टीम में चार बदलाव
चोटों से परेशान भारतीय टीम में चार बदलाव किए गए हैं। जसप्रीत बुमराह, हनुमा विहारी, रवींद्र जडेजा और आर अश्विन चोट की वजह से मैच से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर टी नटराजन और वॉशिंग्टन सुंदर आज के मैच में अपना टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। जबकि हनुमा विहारी की जगह मयंक अग्रवाल को मैच में खिलाया गया है। इस मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बदलाव किया है। चोटिल ओपनर विल पुकोस्वकी की जगह मार्कस हैरिस को शामिल किया गया है।