#GabbaTest: जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य

#TestMatch: ऑस्ट्रेलिया के 328 रन के जवाब में भारत ने बिना विकेट खोए 4 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 4 और शुभमन गिल का खाता अभी खुला नहीं है। भारतीय गेंदबाज़ों ने ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को दूसरी पारी में 294 रन पर ऑलआउट कर दिया है। अब भारत को मैच जीतने के लिए 328 रन बनाने हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टिव स्मिथ ने सबसे ज्य़ादा 55 रन बनाए नहीं वार्नर ने भी 48 रन ठोंंके, पेट कमिंस अंत तक आउट नहीं हुए, वो 28 रन बनाकर नाबाद रहे। हांलाकि भारतीय गेंदबाज़ लगातार विकेट लेते रहे। सिराज ने सबसे ज्य़ादा 5 विकेट लिए। वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी 4 विकेट अपनी झोली में डाले। 

#Gabba: ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत पर 322रन की लीड ले ली है। जबकि उसका एक बल्लेबाज़ अभी आउट होने के लिए बचा है। जहां पेट कमिंस 27 रन पर बैटिंग कर रहे हैं। वहीं 10वें नंबर पर बैटिंग के लिए आए हेजलवुड 5 रन बनाकर खेल रहे हैं। मोहम्द सिराज और शार्दुल ठाकुर ने चार चार विकेट लिए हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 289/9 हो गया है। 

#INDvsAUS:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत पर 260 रनों से ज्य़ादा की लीड ले ली है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाज फिलहाल आउट हो चुके हैं और उसने 227 रन बना लिए हैं। जहां कैमरून ग्रीन अभी अभी 37 रन बनाकर पवैलियन लौटे हैं। उन्हें ठाकुर ने कैच आउट कराया। जबकि टीम पेन 15 रन बनाकर खेल रहे हैं। पैट कमिंस अभी अभी क्रीज पर आए हैं। उन्होंने अभी खाता भी नहीं खोला है।

गेंदबाज़ों का अच्छा प्रदर्शन

भारतीय तेज गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाज़ी की। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवैलियन भेजा। उन्होंने ख़तरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को 55 रन पर पवेलियन वापस भेजकर ऑस्ट्रेलिया को 5वां झटका दिया। इस पूरी सीरिज में भारतीय टीम के सिरदर्द रहे मार्नस लाबुशेन को भी सिराज आउट किया। 25 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा ने उनका कैच लिया। इसके बाद ओवर की आखिरी बॉल पर सिराज ने मैथ्यू वेड को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा। हालांकि इस दौरान सिराज ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ और ग्रीन के 1-1 कैच छोड़े। दूसरी पारी के 50वें ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने स्मिथ का आसान कैच छोड़ा। तब स्मिथ 46 रन पर खेल रहे थे। ओवर वॉशिंगटन सुंदर का था। इसके बाद 53वें ओवर में अपनी ही बॉल पर ग्रीन का कैच छोड़ दिया। तब ग्रीन 14 रन पर थे।

चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में ऑस्टेलिया ने 21 रन से आगे खेलना शुरु किया। डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने 89 रन बनाए। लेकिन तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने हैरिस को 38 रन पर आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा। वाशिंगटन सुंदर ने डेविड वॉर्नर को 48 रन पर LBW किया।

#TeamIndia: भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 336 रन पर आउट हो गई। एक समय जहां टीम का 250 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था, वहां वो शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर की बढ़िया बल्लेबाज़ी की वजह से ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के करीब पहुंच गई। शार्दुल के बाद सुंदर भी ज्य़ादा नहीं टिक पाए और 62 रन के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरी ओर नवदीप सैनी भी पांच रन बनाकर हेजलवुड का शिकार बने। मो. सिराज ने हालांकि 13 रन बनाए लेकिन वो भी हेजलवुड की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्य़ादा 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट खोए 20 रन बना लिए हैं।

#INDvsAUS: आस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही गावस्कर बॉर्डर ट्रॉफी में भारत ने अपनी पहली पारी में खेलते हुए लंच टाइम तक 62 रन बना लिए हैं। उसके दोनों ओपनर बल्लेबाज़ आउट हो गए हैं। ख़ास बात ये है कि दोनों ही बल्लेबाजों को स्पिनर लॉयन ने आउट किया।

रोहित शर्मा जहां 44 रन के निजी स्कोर पर शॉट मारने के चक्कर में आउट हो गए। ऐसी विकेट पर जहां बल्लेबाजी आसान थी। लेकिन अचानक रोहित ने एक बॉल को मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए। इससे पहले शुभमन गिल जल्द ही आउट हो गए। उन्होंने सिर्फ सात रन बनाएं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य राहणे मैदान में हैं।इससे पहले ऑस्टेलिया की पूरी टीम 369 रन बनाकर आउट हो गई। कल के 274 रन पर पांच विकेट से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टिम पेन ने 50 रन बनाए। कैमरून ग्रीन ने 47 रन बनाए। बाद में बॉलर्स ने भी ठीक ही रन बनाए। स्टॉर्क ने जहां 20 रन बनाएं। वहीं नॉथन लॉयन ने 24 रन बनाए।

#GabbaTestUpdate: नटराजन ने अपने पहले टेस्ट में एक ख़ास विकेट ले लिया है। उन्होंने लाबुशेन को 108 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इससे पहले पूरी टेस्ट सीरिज में लाबूशेन ने भारतीय टीम को परेशान करके रखा है। इस टेस्ट में भी उन्होंने शतक जड़ आस्ट्रेलिया को मज़बूत स्कोर की ओर बढ़ा दिया है। फिलहाल आस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 250 रन पर 5 विकेट हो गया है। टिम पेन और कैमरून ग्रीन विकेट पर टिके हुए हैं। 

#GabbaTestUpdate: खतरनाक दिख रही भागीदारी टूट गई है। फिलहाल आस्ट्रेलिया के 4 विकेट 200 रन पर गिर गए हैं। नटराजन ने अपने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में इस भागीदारी को तोड़ा। मैथ्यू वेड को उन्होंने कैच आउट करा दिया है। लाबुशेन और वेड के बीच 113 रन की भागीदारी हुई। फिलहाल ख़तरनाक दिख रहे लाबुशेन विकेट पर हैं। 

#GabbaTest: भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट मैच में बेहतर शुरूआत की है, भारतीय गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज़ों को 104 रन पर पवेलियन वापस भेज दिया है। हालांकि पहले दो विकेट भारतीय गेंदबाजों ने महज 17 रन पर ही ले लिए थे। लेकिन इसके बाद तीसरे विकेट के लिए लाबुशाने और स्मिथ के बीच 50 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई। फिलहाल आस्ट्रेलिया का स्कोर 110 रन पर तीन विकेट चल रहा है

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है, जिसे गाबा भी कहते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था।

वार्नर फिर हुए जल्दी आउट

भारत में टी-20 मैचों में अक्सर कमाल करने वाले ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर टेस्ट मैच में एक बार फिर से नाकाम रहे। पिछले मैच में नस्लभेदी टिप्पणियों से परेशान रहे मोहम्मद सिराज ने उन्हें आउट किया। सिराज ने अपने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के हाथों उनको स्लिप में कैच करा दिया। आस्ट्रेलिया का पहला विकेट मात्र 4 चार के कुल स्कोर पर गिर गया था। आस्ट्रेलिया के दूसरे ओपनर मार्कस हैरिस को स्पेल की पहली गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने वॉशिंग्टन सुंदर के हाथों कैच करवाया। महज 5 रन बनाकर हैरिस आउट हुए। भारत को तीसरा विकेट वॉशिंग्टन सुंदर ने दिलाया, उन्होंने स्टीव स्मिथ को 36 रन के निजी स्कोर पर रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *