#RIPNarendraChanchal: धार्मिक गीतों और माता की भेंटों को जन जन तक पहुंचाने वाले मशहूर गायक नरेंद्र चंचल का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। वो पिछले कुछ दिनों से सांस की बीमारी के कारण नई दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में भर्ती थे। यहीं उन्होंने अंतिम सांस भी ली। “एक समय उनका चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है” भजन घर घर में गाता और बजाता हुआ सुनाई देता था।
मशहूर सिंगर दिलेर महेंदी ट्विटर पर अपने शोक संदेश में लिखा कि ये जानकर बड़ा दुख हुआ कि मशहूर गायक #NarendraChanchal जी हमें छोड़कर चले गए हैं, प्रभू उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना । सिंगर जसप्रीत शर्मा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘रेस्ट इन पीस #narendrachanchal साहब। आप Mŭsîc में अपने योगदान के लिए हमेशा याद रखे जाएंगे। सूफी गायक मास्टर सलीम ने चंचल की मौत पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, अलविदा नरेन्द्र चंचल जी।
नरेंद्र चंचल ने फिल्मों के लिए कई मशहूर गीत तो गाए जैसे महंगाई मार गई, या बॉबी फिल्म का मंदिर मस्जिद लेकिन उनको जन जन तक चलो बुलावा आया है ने पहुंचाया। ये गाना उस समय इतना लोकप्रिय हुआ था कि सुबह मंदिरों में भी अक्सर सुनाई देता था और एक पूरी पीढ़ी इस गाने को सुनकर उठी है। उत्तर भारत में तो माता की चौकी और जगराते में नरेंद्र चंचल के भजनों की कापी करते करते कई बड़े सिंगर बन गए।