#IndianVaccineForWord: दुनियाभर में पहुंच रही है भारत की संजीवनी

#IndianVaccine: भारत की संजीवनी अब दुनियाभर में पहुंच रही है। सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, मोरक्को, बांग्लादेश और म्यांमार को कोविड-19 वैक्‍सीन की सप्लाई शुरू हो गई है। सीरम इंस्‍टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही ऑक्‍सफोर्ड एस्‍ट्राजेनेका की कोविशील्ड की 20 लाख खुराक ब्राजील पहुंच गई है। कल शुक्रवार को ब्राजील के राष्‍ट्रपति जेयर बोलसोनारो के हनुमान जी की फोटो की ट्वीट कर भारत को धन्‍यवाद करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का भी शुक्रिया अदा किया।

दरअसल ब्राजील में कोरोना को लेकर हालात खराब हैं। वहां वैक्सीनेशन भी ठीक से शुरू नहीं हो पाया है। साथ ही फाइज़र की वैक्सीन के दुष्परिणामों के बाद दुनियाभर में भारत की वैक्सीन की मांग तेज़ी से बढ़ी है। लिहाजा ब्राजील के राष्‍ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair M Bolsonaro) ने शुक्रवार को ट्विट किया नमस्कार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी… दुनिया की बाधा को दूर करने के प्रयासों में भारत के एक महान भागीदार होने के लिए ब्राजील बेहद आज खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रहा है। ब्राजील को कोविड वैक्‍सीन के रूप में मदद करने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

ब्राजील में वैक्सीन उतरते हुए

साथ ही राष्‍ट्रपति जेयर बोलसोनारो (Jair M Bolsonaro) ने भगवान बजरंग बली की एक तस्‍वीर भी ट्वीट की जिसमें वह संजीवनी बूटी लेकर जा रहे हैं। बोलसोनारो के इस ट्वीट से दुनियाभर में भारत की संजीवनी को लेकर की जा रही मदद की अहमियत का पता चलता है।

इससे पहले ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन की खेप के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्‍होंने भारत से जल्द से जल्द वैक्सीन की 20 लाख डोज उपलब्ध कराने की गुजारिश की थी।

ब्राजील कोरोना की मार से बुरी तरह बेहाल है। ब्राजील में कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 86.97 लाख को पार कर गया है जबकि महामारी ने अब तक 2.14 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। साथ ही वैक्सीन नहीं होने के कारण ब्राजील अन्य क्षेत्रीय देशों की तुलना में वैक्सीनेशन के मामले में काफी पिछड़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *