#TractorRally: पाकिस्तान से रैली में हिंसा फैलाने की कोशिश

#KisanAndolan: गणतंत्र दिवस पर किसान ट्रैक्टर रैली (Kisan tractor rally) में पाकिस्तान गड़बड़ करने की कोशिश कर सकता है। दिल्ली पुलिस ने 300 से ज्य़ादा ऐसे ट्विटर हैंडल्स का पता लगाया है, जोकि पाकिस्तान से बनाए गए हैं। साथ ही बड़ी संख्या में दुबई और अन्य जगहों से भी किसान प्रोटेस्ट के समर्थन में ट्विटर पर केंटेंट क्रिएट किया जा रहा है। पुलिस को अंदेशा है कि इस रैली में पाकिस्तान की ओर से हिंसा की कोशिश हो सकती है। लिहाजा दिल्ली पुलिस ने किसानों के साथ मिलकर शांतिपूर्वक तरीके से रैली निकालने का पूरा इंतज़ाम कर लिया है।  

पाकिस्तान में बनी है परेड में गड़बड़ी की साजिश

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के मुताबिक परेड में गड़बड़ी लेकर भी इनपुट मिले हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान इसमें साजिश फैलाने की कोशिश कर रहा है। करीब 308 ट्विटर हैंडल पाकिस्‍तान में बने हैं जो अफवाह और अशांति फैलाने के लिए बनाए गए हैं।

पाकिस्तान में बने ट्विटर हैंडर दो तरीके से काम कर रहे हैं। इसमें से काफी अकाउंट तो सीधे तौर पर पाकिस्तानियों के नाम से हैं। जोकि #IsupportKhalistan हैशटैग चला रहे हैं। जबकि दूसरी ओर करीब 50 ऐसे अकाउंट भी मिले हैं, जोकि हिन्दु या सिख नामों से इस हैशटैग और आंदोलन को भड़का रहे हैं। इन अकाउंट्स के साथ साथ काफी बड़ी संख्या में दुबई और दूसरे खाड़ी देशों से भी किसानों के मुद्दे पर ट्विट किए जा रहे हैं।

सुरक्षा की दृष्टि से गणतंत्र दिवस का मौका का संवेदनशील होता है। ऐसे में किसानों की परेड को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है।

पुलिस और किसानों ने तय किए रूट

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक के मुताबिक किसानों के साथ परेड़ रूट को लेकर काफी सकारात्‍मक बातचीत हुई। परेड को लेकर किसानों को ट्रैक्‍टर रैली के लिए कुछ शर्तों के साथ इजाजत दी गई है। दिल्ली के तीन जगहों से ट्रैक्टर रैली की इजाजत है। दूसरी ओर दीपेंद्र पाठक ने बताया कि इसके लिए इन तीनों बॉर्डर पर से बैरिकेडों को हटाया जाएगा। हालांकि यह बताते हुए फिर से दुहराया गया कि यह रैली कुछ शर्तों के साथ ही दी गई है। किसी भी की गड़बड़ी को बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

सिंघू बार्डरः- सिंघू बार्डर से ट्रैक्टर परेड चलेगी जो संजय गांधी ट्रांसपोर्ट, कंझावला, बवाना, औचन्दी बार्डर होते हुए हरियाणा में चली जाएगी

टिकरी बार्डरः- टिकरी बार्डर से ट्रैक्टर परेड नागलोई, नजफगढ, झड़ौदा, बादली होते हुए केएमपी पर चली जाएगी।

गाजीपुर युपी गेटः- गाजीपुर यूपी गेट से ट्रैक्टर परेड अप्सरा बार्डर गाजियाबाद होते हुए डासना यूपी में चली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *