#NewWall: गेंदबाज़ों को थका देने वाला एक बल्लेबाज़

Happy Birthday Cheteshwar Pujara: राहुल द्रविड के बाद अब भारत ने एक ऐसे बल्लेबाज तैयार हो चुके हैं, जोकि दूसरी टीम के गेंदबाजों को परेशान कर देते हैं। ऑस्ट्रेलिया की पेस बैटरी को गेंद कराकराकर थका देने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अब मिस्टर भरोसेमंद का स्थान ले लिया है। पुजारा आज यानी 25 जनवरी 2021 को 33 साल के हो गए हैं, कई मामलों में तो पुजारा ने द्रविड को भी पीछे छोड़ दिया है। कई लोग उन्हें नई दीवार भी करते हैं।  

दरअसल जब राहुल द्रविड़ रिटायर हुए थे। तो उनकी जगह कोई भर पाएगा, ऐसा लगता नहीं था, लेकिन अब पुजारा ने भारतीय क्रिकेट टीम में मीडिल ऑर्डर में एक भरोसा भर दिया है कि विकेट नहीं गिरेगी। हालांकि जब द्रविड़ रिटायर हुए तो चेतेश्वर पुजारा भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बन चुके थे और कुछ अच्छी पारियां खेल चुके थे। लेकिन थोड़े समय बाद जब राहुल टीम का हिस्सा नहीं रहे तो पुजारा को नंबर तीन पर खेलने का मौका मिला। भारतीय टीम को जब-जब मैच बचाने और मैच ड्रॉ करने की जरूरत पड़ी है या फिर मुकाबला जीतने की जरूरत हुई है तो फिर चेतेश्वर पुजारा ने एक छोर हमेशा संभाल कर रखा है। ख़ासकर जब तेज़ बॉलिंग का सामना करने की जरूरत होती है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे में चौथे मैच में पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ों को इतना थका दिया था कि बाद में उनकी गेंदबाज़ी की रफ्तार ही कुंद पड़ गई थी। तब रिषभ पंत और अन्य बल्लेबाज़ों ने अंत में मैच जिता दिया।

पुजारा गेंदबाजों को थका देते हैं, इसका पता उनके एक ख़ास रिकॉर्ड से पता चलता है। चेतेश्वर पुजारा भारत के एकमात्र क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 500 से ज्यादा खेली हैं।

चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच की एक पारी में 525 गेंदें खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जबकि राहुल द्रविड़ इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जबकि नवजोत सिंह सिद्धू तीसरे नंबर पर हैं। द्रविड ने पाकिस्तान के खिलाफ 495 गेंद खेली थी। जोकि अभी तक का भारतीय टीम का रिकॉर्ड था। जोकि पुजारा ने तोड़ दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *