श्यामानंद जी सरस्वती
#ShivUpasna:भगवान शिव को देवों के देव महादेव कहते हैं शिव जगत के पालक और संहारक भी है, शिवजी अपने भक्तों से शीघ्र प्रसन्न होतें हैं इसलिये इनको औघड़दानी कहते है, जिसने रावण, कुबेर को लक्क्षमीपति और बाहुबली बना दिया।
सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों के कष्ट दूर होते हैं। सोमवार व्रत मनचाहा वर पाने और वैवाहिक जीवन में सुख शांति के लिए रखा जाता है। आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप किसी महत्वपूर्ण काम के लिए जा रहे हैं, तो क्या करना चाहिए। अगर आप किसी नौकरी के इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं, नई नौकरी ज्वाइंन करने जा रहे हैं, कोई डील फाइनल करने जा रहे हैं। तो ऐसे में सोमवार का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। इस दिन आपको सुबह उठकर नहाकर सफेल वस्त्र पहने फिर भगवान भोलेनाथ की पूजा करनी चाहिए, अगर हो सके तो मंदिर जाकर भगवान शिव को जल जरूर चढ़ाएं। इसके बाद आप अपने काम के लिए निकले। इससे आपका काम सफल होगा और आपको कामयाबी मिलेगी।
भगवान शिव को भोलेनाथ इसलिए कहा जाता है क्योंकि वो अपने सभी भक्तों की बात सुनते हैं, बल्कि जल्द ही प्रसन्न भी हो जाते हैं। इसलिए उनके प्रति सच्ची श्रृद्धा से कुछ भी करने से वो काम होने की संभावना बढ़ जाती है। लेकिन एक बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए। अगर आपने भगवान शिव को ध्यान में रखकर कोई संकल्प किया है तो उसे पूरा जरूर करना चाहिए। अगर कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसको बड़ी हानि हो सकती है।
ज्योतिष सलाह के लिए संपर्क करें : 9625908239 केवल whatsapp पर कांटेक्ट करें।