#BengalElection: पश्चिम बंगाल में चुनावों से पहले ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में भगदड़ मची हुई है। एक के बाद एक पार्टी के मंत्री, विधायक और नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। शनिवार को ममता को एक बड़ा झटका और लगा। जब दो विधायकों के साथ साथ कद्दावर नेता राजीब बनर्जी ने बीजेपी ज्वाइंन कर ली। इसमें टीएमसी के कुछ वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। इन्होंने दिल्ली जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से शाम में मुलाकात कर अनौपचारिक रूप से भाजपा का दामन थाम लिया। तृणमूल के ये सभी बागी नेता रविवार को बंगाल के दौरे पर आ रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में भाजपा का झंडा थामेंगे। इस दौरान हावड़ा रैली में ये नेता बीजेपी ज्वाइंन करेंगे।
जिन लोगों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मलाकात की उनमें टीएमसी के पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी, बीसीसीआइ के पूर्व अध्यक्ष दिगंवत जगमोहन डालमिया की बेटी व तृणमूल विधायक वैशाली डालमिया, हुगली के उत्तरपारा से विधायक प्रबीर घोषाल तथा हावड़ा नगर निगम के पूर्व मेयर रथीन चक्रवर्ती शामिल हैं। इनके साथ नदिया के शांतिपुर से पूर्व तृणमूल विधायक पार्थ सारथी चट्टोपाध्याय व तृणमूल के बागी नेता एवं बांग्ला अभिनेता रुद्रनील घोष ने भी अमित शाह के साथ मुलाकात की। दरअसल, अमित शाह को दो दिन बंगाल दौरे पर रहना था, लेकिन बाद में दिल्ली में किसान आंदोलन के कारण ये दौरा रद्द हो गया। इन नेताओं को बंगाल में ही अमित साह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होना था। लेकिन दौरा रद्द होने की वजह से इन्होंने शनिवार को अमित शाह से मुलाकात की। अब ये नेता बीजेपी की एक सभा में औपचारिक तौर पर बीजेपी में शामिल होंगे। इस रैली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मौजूद होंगी।
दरअसल बीजेपी अपनी पूरी ताकत से ममता बनर्जी को इस बार चुनाव में हराने की कोशिश में लगी हुई है। ममता बनर्जी से पार्टी के काफी नेता नाराज़ भी हैं। इसलिए एक के बाद एक नेता और विधायक ममता का साथ छोड़कर बीजेपी में आ रहे हैं। कभी पार्टी के पोस्टर बॉय रहे शुभेंदू अधिकारी के बाद अब राजीव बनर्जी का बीजेपी ज्वाइंन करना बड़ी बात है।